scriptजानी दुश्मन: नाग नागिन की कहानी फिल्मी नहीं, नागिन ने लिया नाग की मौत का एक घंटे में बदला, युवक की मौत | Patrika News
बरेली

जानी दुश्मन: नाग नागिन की कहानी फिल्मी नहीं, नागिन ने लिया नाग की मौत का एक घंटे में बदला, युवक की मौत

एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जो किसी फिल्मी कहानी जैसी लगती है लेकिन असल में सच है। यहां एक युवक ने खेत में निकले एक नाग को मार डाला,

बरेलीOct 30, 2024 / 12:04 pm

Avanish Pandey

बरेली। एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जो किसी फिल्मी कहानी जैसी लगती है लेकिन असल में सच है। यहां एक युवक ने खेत में निकले एक नाग को मार डाला, जिसके एक घंटे बाद नागिन ने उस युवक को डस लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह अजीबोगरीब घटना बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के गांव क्यारा की है। मंगलवार को 32 वर्षीय गोविंदा कश्यप नाम का युवक खेत में पुआल इकट्ठा कर रहा था, तभी उसे वहां एक नाग दिखा। घबराकर गोविंदा ने लाठी से नाग का सिर कुचल दिया और वहां से लौटकर खाना खाने चला गया।
करीब एक घंटे बाद जब गोविंदा दोबारा उसी खेत में लौटा, तो वहां नाग के शव के पास एक नागिन मौजूद थी। उसने गोविंदा को हाथ में डस लिया। नागिन का विष इतना घातक था कि गोविंदा वहीं पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त खेत के मालिक अतुल सिंह भी पास में मौजूद थे। गोविंदा ने खुद अतुल को अपने डसे जाने की जानकारी दी, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए गांव भेजा गया। घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में गोविंदा की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
परिजन और ग्रामीण उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसे कई और जगह भी दिखाया गया, लेकिन कहीं कोई उम्मीद नहीं मिली। आख़िरकार, परिवार ने उसे झाड़-फूंक करने वाले बैगी के पास भी ले गए, पर वहां से भी कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और डॉक्टर ने उसका विसरा सुरक्षित कर लिया है।
इस दुखद घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। गोविंदा मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था और उसके पीछे उसकी पत्नी नन्ही देवी और पांच बच्चे रह गए हैं।

#अमेरिकी चुनाव में अब तक

Hindi News / Bareilly / जानी दुश्मन: नाग नागिन की कहानी फिल्मी नहीं, नागिन ने लिया नाग की मौत का एक घंटे में बदला, युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो