scriptदागना रोकने पहले से एक्टिव रहें अधिकारी | Officials should be proactive to prevent firing | Patrika News
शाहडोल

दागना रोकने पहले से एक्टिव रहें अधिकारी

जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति व दागना जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक

शाहडोलDec 25, 2024 / 12:03 pm

Ramashankar mishra


जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति व दागना जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक
शहडोल. कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार मंगलवार को जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति व जिला टास्क फोर्स कमेटी दागना की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियोंं को निर्देशित करते हुए कहा कि जिलें में दगना कुप्रथा रोकने लिए कार्ययोजना बनाकर प्रभावी कार्रवाई करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे समुदाय एवं परिवार को चिन्हित करें, जहां ब‘चों को दागने की आशंका होती हैं, उन जगहों पर मैदानी अधिकारी पहुंचकर दगना कुप्रथा को रोकने तथा ब‘चों के बीमार होने पर त्वरित इलाज की व्यवस्था कराएं। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि दागने वाले ओझा, पंडा एवं ऐसे समुदाय जहां ’यादातर दागने की गतिविधियां की जाती हैं, उनके बीच काउंसलिंग के लिए बैठक रखी जाए साथ ही ग्रामीणों व दागना प्रभावित परिजनों को भी समझाइश दें कि दागना गलत है। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, नवंबर में डोर टू डोर अभियान चलाया जा चुका है। दिसंबर में भी इसे लगातार रखेंगे। जिला टास्क फोर्स समन्वयक ने कहा कि कार्रवाई से पहले दागना करने वाले लोगों को हिदायत दी जाए, बाद में यदि नहीं मानते हैं तो कार्रवाई की जाए।
खानापूर्ति नहीं, ब‘चों की अ‘छी शिक्षा व देखभाल जरूरी
शहडोल. कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड रिषभ डोनल सिंह की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को ब‘चों के स्वास्थ्य व्यवस्था की देख रेख, जन्म प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे पात्र ब‘चों को योजना का लाभ पात्रतानुसार दिया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि यहां ऐसे ब‘चे आते हैं, जो निराश्रित है, अनाथ हैं। उनकी पढ़ाई और देखभाल में विशेष ध्यान रखना है। बैठक में मिशन वात्सल्य अंतर्गत बाल संरक्षण सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, मूल्यांकन एवं निगरानी,स्पान्सरशिप योजना, फास्टर केयर योजना, ऑक्टर केयर योजना, मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना पर चर्चा हुई। इस दौरान बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों के अलावा पुलिस व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ दागना टास्क फोर्स टीम के पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

Hindi News / Shahdol / दागना रोकने पहले से एक्टिव रहें अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो