प्रधानाचार्य ने आईएमए का किया आभार व्यक्त
शहर के सरस्वती शिशु मंदिर, विक्रम नगर (इनायत गंज बजरिया) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 60 कुर्सी-टेबल निःशुल्क वितरित किए गए। जिससे छात्रों को कक्षा में पढ़ने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। यह आयोजन बुधवार सुबह संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल बिहारी शर्मा ने इस सहयोग के लिए आईएमए बरेली का आभार व्यक्त करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक कदम बताया।
शिक्षा के लिए उचित माहौल बनाना सामुदायिक सेवा
आईएमए बरेली के कम्युनिटी सर्विस चेयरमैन डॉ. विनोद पगरानी ने कहा, “शिक्षा के लिए उचित माहौल बनाना हमारी सामुदायिक सेवा का हिस्सा है। बच्चों को यह कुर्सी-टेबल दान उनके अध्ययन को बेहतर बनाने में सहायक होंगे।”
आईएमए ने चौकी चौराहे पर लगाए 100 पौधे
शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आईएमए बरेली ने बीडीए के फ्लावर वीक के तहत चौकी चौराहा से गांधी उद्यान तक सड़क के डिवाइडर पर 100 फूलों के पौधे लगाए। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंदन ए. ने किया। उन्होंने कहा, “फ्लावर वीक योजना शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है। आईएमए बरेली का यह योगदान पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा और शहर की सुंदरता को बढ़ाएगा।” विशिष्ट अतिथि बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार ने इस पहल की प्रशंसा की।
आईएमए अध्यक्ष ने कहा समाज की सेवा करना हर किसी का कर्तव्य
आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने कहा, “हम शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय योगदान देकर समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह आयोजन समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को प्रदर्शित करता है।” इस अवसर पर आईएमए के सचिव डॉ. रतन पाल सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. शिवम कमठान, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार गोयल, डॉ. शालिनी माहेश्वरी, डॉ. डी. पी. गंगवार, डॉ. अनुजा सिंह, डॉ. संध्या गंगवार, डॉ. पारुल सक्सेना, डॉ. निशा दीवान यादव सहित कई वरिष्ठ सदस्य और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।