scriptHaj Yatra 2020: हज यात्रियों के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा,मिलेगी ये सुविधा | Haj Yatra 2020: Big announces for Haj pilgrims, Muslims welcome | Patrika News
बरेली

Haj Yatra 2020: हज यात्रियों के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा,मिलेगी ये सुविधा

Haj yatra 2020 के लिए सरकार ने हर जिले में हज ई – सुविधा केन्द्र / हज फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापित करने का फैसला लिया है।

बरेलीOct 22, 2019 / 10:21 am

jitendra verma

बरेली। हज यात्रा 2020 HaJ Yatra 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार सिर्फ ऑनलाइन Online ही आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन में हज यात्रियों Haj pilgrims के सामने आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार ने हर जिले में हज ई – सुविधा केन्द्र / हज फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापित करने का फैसला लिया है। ये केंद्र अनुदानित मदरसे में खोले जाएंगे और जिन जिलों में अनुदानित मदरसे नहीं होंगे वहां पर मान्यता प्राप्त मदरसों में केंद्र स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने इस संबंध में सभी मंडलीय अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। सरकार के इस फैसले का बरेली हज सेवा समिति ने भी स्वागत करते हुए कहा कि इससे हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
Haj Yatra 2020 : आवेदन प्रक्रिया शुरू, हज सेवा समिति ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Haj Yatra 2020: हज यात्रियों के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा,मिलेगी ये सुविधा
ये निर्देश हुए जारी


1 . जिले से गत वर्षों में आवेदन करने वाले हज यात्रियों की संख्या के अनुपात में निकटतम दूरी को ध्यान में रखते हुए प्रति 500 हज यात्रियों पर एक हज ई – सुविधा केन्द्र / हज फैसिलीटेशन सेन्टर प्रतिष्ठित अनुदानित मदरसों में स्थापित किए जाएंगे। जिन जिलों में अनुदानित मदरसे नही होंगे वहां पर मान्यता प्राप्त मदरसों में केन्द्र स्थापित किये जायेंगे।
2 . प्रत्येक हज ई – सुविधा केन्द्रों / हज फैसिलीटेशन सेन्टर पर एक नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा जो कि मदरसे के प्रधानाचार्य से कम रैंक का न हो।
3 . प्रत्येक हज ई – सुविधा केन्द्रों / हज फैसिलीटेशन सेन्टर पर कम्प्यूटर , इण्टरनेट , व स्कैनिंग / अपलोडिंग सुविधा उपलब्ध होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही आवेदकों के बैठने हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध हो ।
4 . हज ई – सुविधा केन्द्रों / हज फैसिलीटेशन सेन्टर पर हज यात्रियों का ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http : / / hajcommittee . gov . in पर कराया जायेगा।
5 . हज ई – सुविधा केन्द्र / हज फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापित कराकर इसका प्रचार प्रसार कराया जाए।
6 . मदरसा स्तर पर ई – सुविधा केन्द्र पर नामित किये गये नोडल अधिकारी का मोबाईल नम्बर व ई – मेल आईडी की जानकारी जिला स्तर पर , मुख्यालय व उ0प्र0 राज्य हज समिति को दी जाये ।
7 . जिला स्तर पर नामित किये गये हज ई – सुविधा केन्द्रों / हज फैसिलीटेशन सेन्टर पर एक ही विण्डो से हज आवेदकों के आवेदन व उन्हें अपलोड आदि कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करना जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी / मण्डलीय अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का उत्तरदायित्व होगा।
8 . नामित किये गये हज ई – सुविधा केन्द्र / हज फैसिलीटेशन सेन्टर की सूची मुख्यालय व उ0प्र0 राज्य हज समिति को भी उपलब्ध करायी जाये।
9 . हज कमेटी आफ इण्डिया से समय – समय पर प्राप्त होने वाले निर्देशों से हज ई – सुविधा केन्द्रों / हज फैसिलीटेशन सेन्टर को भी अवगत कराया जायेगा , इन सूचनाओं को आवेदकों तक पहुंचाने का उत्तरदायित्व भी हज ई – सुविधा केन्द्रों / हज फैसिलीटेशन सेन्टर का होगा।
Haj Yatra 2020: हज यात्रियों के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा,मिलेगी ये सुविधा
बरेली हज सेवा समिति ने किया स्वागत
सरकार के इस फैसले का बरेली हज सेवा समिति ने स्वागत किया है। समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी का कहना है कि सरकार की ये अच्छी पहल है और इससे हज यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द ये केंद्र जिले में खोल दिए जाए जिससे हज यात्रा 2020 Haj yatra 2020 पर जाने वाले हज यात्री आसानी से आवेदन कर सकें।

Hindi News / Bareilly / Haj Yatra 2020: हज यात्रियों के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा,मिलेगी ये सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो