scriptसाध्वी प्राची का विवादित बयान, बोलीं-मुस्लिम बहन-बेटियों को खुला ऑफर, हिंदू लड़कों से शादी करें तो कई फायदे होंगे | Controversial statement of Sadhvi Prachi Muslim girls marry Hindu boys | Patrika News
बरेली

साध्वी प्राची का विवादित बयान, बोलीं-मुस्लिम बहन-बेटियों को खुला ऑफर, हिंदू लड़कों से शादी करें तो कई फायदे होंगे

Bareilly News: साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वालों का डीएनए टेस्ट करा लिया जाए तो सबके पूर्वज भगवान राम, कृष्ण व बाबा भोलेनाथ ही मिलेंगे। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को लेकर विवादित बयान भी दे डाला।

बरेलीApr 06, 2023 / 01:52 pm

Aman Pandey

Controversial statement of Sadhvi Prachi Muslim girls marry Hindu boys

विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची।

यूपी के बरेली में गुरुवार को सर्किट हाउस पहुंचीं विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कई मुद्दों पर अपनी राय दी। उन्होंने रामनवमी पर बिहार और पश्चिमी बंगाल में हुई हिंसा के सवाल पर कहा कि ममता बनर्जी मुस्लिम तुष्टीकरण को बढ़ावा दे रही हैं। वह नहीं जानतीं कि बंगाल के जो हालात हैं, उनमें एक वक्त वह खुद सुरक्षित नहीं रहेंगी।
साध्वी प्राची ने आगे कहा कि बिहार में हिंसा हो रही है और वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजा इफ्तार में खजूर खा रहे हैं। दोनों ही प्रदेशों में राष्ट्रपति शासन लग जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें

निकाय चुनाव से पहले योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात, जानिए क्या है खास?

सबके पूर्वज भगवान राम, कृष्ण व बाबा भोलेनाथ ही मिलेंगेः साध्वी प्राची
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के घर वापसी के बयान पर साध्वी ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वालों का डीएनए टेस्ट करा लिया जाए तो सबके पूर्वज भगवान राम, कृष्ण व बाबा भोलेनाथ ही मिलेंगे। अब तो एक बाल से ही डीएनए जांच हो जाती है।
जो बहन-बेटियां तपती दोपहरी के 50 डिग्री तापमान में काले लिबास में समय काटती हैं, उनके लिए खुला ऑफर है। वह बेटियां हिंदू लड़कों से शादी करें तो कई फायदे होंगे। वे खुशहाल जिंदगी जी सकेंगी। उन्हें न काले लिबास में रहना होगा और न ही तीन तलाक व हलाला झेलना पड़ेगा।

धीरेंद्र शास्त्री के बयान का समर्थन
धीरेंद्र शास्त्री द्वारा साईं बाबा पर दिए बयान का भी साध्वी प्राची ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि साईं बाबा पीर फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते। धीरेंद्र शास्त्री ने साईं को लेकर बिल्कुल सही बयान दिया है।

Hindi News / Bareilly / साध्वी प्राची का विवादित बयान, बोलीं-मुस्लिम बहन-बेटियों को खुला ऑफर, हिंदू लड़कों से शादी करें तो कई फायदे होंगे

ट्रेंडिंग वीडियो