वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने दिए थे निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 दिसम्बर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाकुंभ से सम्बन्धित तैयारियों एवं जन जागरुकता हेतु सभी जिलों में रोड शो आयोजित कराये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये थे। इसी निर्देशानुसार 9 जनवरी को जिले में आयोजित होने वाले रोड शो की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सीडीओ जग प्रवेश ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जागरुकता रैली निकालने की अभी से तैयारी शुरु कर दी जाए।
त्रिवटीनाथ मंदिर से आदिनाथ चौक तक निकाली जाएगी रैली
9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रोड शो का आयोजन त्रिवटीनाथ मन्दिर से लेकर डमरु-आदिनाथ चौराहा तक कराया जायेगा। रोड शो में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, विभिन्न मन्दिरों के साधु महंतों, विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, छात्र/छात्राओं और आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। रोड शो में माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के महाकुम्भ 2025 पर आधारित झाँकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बैण्ड, जल सखी ग्रामीण/शहरी की झाँकी भी सम्मिलित किया जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रोड शो को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सीएमओ डॉ० विश्राम सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ल, अपर नगर आयुक्त, उप निदेशक पर्यटन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित जनपदीय अधिकारीरगण उपस्थित रहे।