scriptखेत से आवारा पशुओं को भगाते समय ट्रेन की चपेट में आकर कक्षा 7 के छात्र की मौत | A class 7 student died after being hit by a train while crossing the railway line while chasing away stray animals from the field | Patrika News
बरेली

खेत से आवारा पशुओं को भगाते समय ट्रेन की चपेट में आकर कक्षा 7 के छात्र की मौत

बिथरी चैनपुर में कक्षा 7 का छात्र अपने खेत से पशुओं को भगाने गया था। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बरेलीJan 07, 2025 / 01:46 pm

Avanish Pandey

बरेली। बिथरी चैनपुर में कक्षा 7 का छात्र अपने खेत से पशुओं को भगाने गया था। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

खेत में घुसे आवारा पशुओं को भगाने गया था अंश

बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रसुइया निवासी सर्वराज यादव सिंह खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनका 12 वर्षीय बेटा अंश सोमवार शाम 6 बजे अपने खेत से आवारा पशुओं को भगाने के लिए गया था। खेत पर जाते समय रसुइया रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दो भाई में सबसे बड़ा था अंश

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद अंश के ताऊ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि अंश दो भाई हैं। जिसमें अंश सबसे बड़ा था। वह गांव के एक स्कूल में कक्षा सात का छात्र था। पढ़ाई के बाद वह खेती-बाड़ी में अपने पिता का हाथ बंटाता था। अंश की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Bareilly / खेत से आवारा पशुओं को भगाते समय ट्रेन की चपेट में आकर कक्षा 7 के छात्र की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो