बीडीए में एक शिकायत हुई थी कि पीलीभीत रोड रामजानकी मंदिर मार्ग और प्रभातनगर गेट के पास दो मंजिला भवन बना है जो बिना नक्शे के है। शिकायत के आधार पर प्राधिकरण ने इसी जांच पड़ताल की। जांच में पाया गया कि दो मंजिला भवन आर्किटेक्ट सुशील शौरी के नाम है और बिना नक्शा पास किए बनाया गया है। सोमवार को प्राधिकरण की टीम प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंची। भवन पर सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी। आर्किटेक्ट का भवन सील होते ही मामला सुर्खियों में आ गया।
दूसरों के नक्शे बनाए, खुद का भवन निकला अवैध
शहर के बड़े आर्किटेक्ट में शामिल सुशील शौरी ने शहर के तमाम बड़े प्रोजेक्टों पर काम यहां तक नगर निगम, बीडीए समेत स्मार्ट सिटी के कई बड़े प्रोजेक्टों में अहम भूमिका रही। कई बड़े नक्शे तैयार किए गए। इसके बावजूद अपने भवन को बिना नक्शा पास निर्माण करा लिया। आर्किटेक्ट सुशील शौरी को नोटिस जारी किया गया है।
अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्राधिकरण लोगों को पहले से सूचना देता आ रहा हैकि बिना नक्शा पास कोई भवन का निर्माण न कराएं। इसके बाद कोई भवन बिना नक्शा के बनाया जाता है तो प्राधिकरण सीलिंग की कार्रवाई करेगा– मनिकंडन ए उपाध्यक्ष, बीडीए