साक्षी विवाह प्रकरण में BJP MLA श्यामबिहारी की कथित चैट वायरल, विधायक ने दर्ज कराई एफआईआर
बरेली। बीजेपी विधायक bjp MLA राजेश मिश्रा ने बेटी साक्षी और अजितेश के प्रेम विवाह को एक साजिश बताया था। इन्ही आरोपों के बीच फरीदपुर से भाजपा विधायक श्यामबिहारी की कथित चैट फेसबुक पर वायरल हो गई है।जिसमे विधायक श्याम बिहारी पर राजेश मिश्रा के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। चैटिंग में श्याम बिहारी और विकास तिवारी नाम के युवक की आपस में बहस हो रही है। विकास तिवारी नाम के युवक द्वारा इस सारे मामले के लिए श्याम बिहारी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। वहीँ फरीदपुर विधायक bjp mla श्यामबिहारी लाल ने इस पूरे मामले को फेक बताते हुए नामजद एफआईआर दर्ज कराई है।
चैट की शुरुआत में विकास तिवारी लिख रहा है कि आपने राजेश जी को हिला कर रख दिया है चैट के मुताबिक विधायक विकास से कहते हैं कि आगे देखिये क्या होता है। चैट में विकास कह रहा है कि ऐसा मत कीजिये उसका क्या हाल है सभी लोगों ने देख लिया जिस पर चैट में विधायक ने जवाब दिया कि उसको अभी आत्महत्या करना पड़ेगी विकास जी इसके अलावा चैट में गाली गलौज और आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया गया है। यह चैट फेसबुक पर वायरल हो गया जिसके बाद विधायक ने खुद फेसबुक पोस्ट कर इस चैट को फर्जी बताया और इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है।
श्याम बिहारी का साफ कहना है कि साक्षी और अजितेश के प्रकरण से उनका कोई वास्ता नहीं है। हालांकि पहली बार कैमरे के सामने उन्होंने स्वीकार किया कि अजितेश उनका दूर का रिश्तेदार है। विधायक श्यामबिहारी का कहना है कि इस घटना से मेरा दूर दूर तक कोई मतलब नही है। घटना की जानकारी होते ही मैंने कोई देरी नही की और नामजद एफआईआर दर्ज करवा दी। उनका कहना है कि मैं विकास तिवारी को नही जानता हूं न ही उनका मेरे पास कोई कॉन्टेक्ट नम्बर है। उन्होंने कहा कि अजितेश मेरी जाति के है और मेरे दूर के रिश्तेदार है। उन्होंने विधायक राजेश मिश्रा की बेटी और अजितेश के प्रेम विवाह पर बोलते हुए कहा कि ये घटना बहुत ही निंदनीय है।
Hindi News / Bareilly / साक्षी विवाह प्रकरण में BJP MLA श्यामबिहारी की कथित चैट वायरल, विधायक ने दर्ज कराई एफआईआर