scriptबरेली में GPS के दिखाए रास्ते पर दौड़ रही थी कार, अर्धनिर्मित पुल से गिरी, 3 की मौत | In Bareilly a car was running on the GPS route fell from a half-constructed bridge 3 died | Patrika News
बरेली

बरेली में GPS के दिखाए रास्ते पर दौड़ रही थी कार, अर्धनिर्मित पुल से गिरी, 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें निर्माणाधीन पुल से रामगंगा नदी में कार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गलत जीपीएस नेविगेशन के कारण हुआ बताया जा रहा है।

बरेलीNov 24, 2024 / 03:35 pm

Prateek Pandey

Bareilly Road Accident
घटना की जानकारी मिलते ही फरीदपुर बरेली और बदायूं जिले के दातागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार और उसमें सवार तीनों लोगों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी।

जीपीएस नेविगेशन के बताए रास्ते पर दौड़ रही थी कार

कौशल, विवेक और अमित एक शादी में रविवार सुबह करीब 10 बजे बरेली से बदायूं के दातागंज जा रहे थे। रास्ता ढूंढने के लिए उन्होंने जीपीएस नेविगेशन का सहारा लिया। नेविगेशन के निर्देशों के अनुसार गाड़ी निर्माणाधीन रामगंगा पुल पर पहुंच गई। यह पुल दो साल पहले आई बाढ़ में दोनों दिशाओं से क्षतिग्रस्त हो गया था और उस पर आवागमन बंद था। लेकिन जीपीएस में इसका अपडेट नहीं था। तेज रफ्तार कार पुल से नीचे नदी में गिर गई जिससे यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें

रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

पुल पर नहीं थे संकेतक और अवरोधक

बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग ने पुल पर न तो संकेतक लगाए थे और न ही अवरोधक। जीपीएस नेविगेशन भी अपडेट नहीं किया गया था। पुल पर आवागमन ठप होने के बावजूद सुरक्षा उपायों की कमी ने हादसे को टालने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
यह भी पढ़ें

सपा का फर्जी पीडीए उपचुनाव में धराशायी, सत्ताइस छोड़िए, सैंतालीस तक इंतजार कीजिए: केशव प्रसाद मौर्य

इस हादसे से लोक निर्माण विभाग की लापरवाही भी उजागर हुई है। दो साल से अधूरे पड़े इस पुल पर एप्रोच रोड और संकेतक न होने से लोगों की जान खतरे में थी। प्रशासनिक लापरवाही ने इस हादसे को और भयावह बना दिया।

Hindi News / Bareilly / बरेली में GPS के दिखाए रास्ते पर दौड़ रही थी कार, अर्धनिर्मित पुल से गिरी, 3 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो