scriptपरसाखेड़ा में प्लास्टिक गिलास बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई, पांच लाख का जुर्माना, कौन है मालिक | Action taken on glass manufacturing factory in Parsakheda, fine of five lakhs, who is the ownerBareilly. On Tuesday, the corporation team raided a factory located in Parsakheda, where glasses and other items made of banned plastic were confiscated in large quantities. A fine of Rs 5 lakh has been imposed on the factory. The team of the Municipal Corporation's Health Department conducted a campaign. Several teams of the Municipal Corporation's Health Department raided a factory in Parsakheda on Tuesday as part of the campaign, where banned plastic glasses were being made. During the investigation, 2 tons of plastic worth about Rs 4.5 lakh was seized from inside the factory. Chief Sanitation and Food Inspector MPS Rathore said that banned plastic glasses and polythene were being produced in the factory. A notice was issued to the factory operator Arun Agarwal and a fine of Rs 5 lakh has also been imposed. The corporation team got suspicious as soon as the factory gate was closed. During the investigation, on the team's arrival, the factory employees suddenly tried to close the gate, which made the Municipal Corporation suspect some wrongdoing. After this, the officials went inside and inspected the factory, in which a large amount of banned plastic material was found to be produced and stored. The team continued to investigate for six hours. Under the leadership of Municipal Health Officer Dr. Bhanu Prakash, a team of several officials including Chief Sanitation and Food Inspector Mahendra Pratap Singh Rathore, Sanitation Inspector Sanjay Kumar, Purnima Saxena, and Enforcement Team in-charge CP Singh investigated the factory for about six hours. A board of "Concept Furniture" was installed outside the factory, while banned plastic was being produced inside. The action continued till evening and all the seized goods were kept safely in the warehouse. Keeping in mind the cleanliness campaign, the Municipal Corporation has increased the strictness on banned plastic, especially in view of the festivals. The purpose of this action is to make the city clean and plastic free. | Patrika News
बरेली

परसाखेड़ा में प्लास्टिक गिलास बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई, पांच लाख का जुर्माना, कौन है मालिक

मंगलवार को परसाखेड़ा स्थित एक फैक्ट्री पर निगम की टीम ने छापा मारा, जहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने गिलास और अन्य सामान जब्त किया गया।

बरेलीOct 15, 2024 / 09:24 pm

Avanish Pandey

बरेली। मंगलवार को परसाखेड़ा स्थित एक फैक्ट्री पर निगम की टीम ने छापा मारा, जहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने गिलास और अन्य सामान जब्त किया गया। फैक्ट्री पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम में चलाया अभियान

नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की कई टीमों ने मंगलवार को अभियान के तहत परसाखेड़ा की एक फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां प्रतिबंधित प्लास्टिक गिलास बनाए जा रहे थे। जांच के दौरान फैक्ट्री के अंदर से लगभग साढ़े चार लाख रुपये की कीमत का 2 टन प्लास्टिक जब्त किया गया। मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एमपीएस राठौर ने बताया कि फैक्ट्री में प्रतिबंधित प्लास्टिक गिलास और पॉलिथीन का उत्पादन हो रहा था। फैक्ट्री संचालक अरूण अग्रवाल को नोटिस जारी कर दिया गया और 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
फैक्ट्री गेट बंद होते ही ठनका निगम टीम का माथा

जांच के दौरान, टीम के पहुंचने पर फैक्ट्री के कर्मचारियों ने अचानक गेट बंद करने की कोशिश की, जिससे नगर निगम को कुछ गड़बड़ी का शक हुआ। इसके बाद अधिकारियों ने अंदर जाकर फैक्ट्री की जांच की, जिसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री का उत्पादन और भंडारण पाया गया।
छह घंटे तक जांच पड़ताल करती रही टीम

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भानु प्रकाश के नेतृत्व में मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह राठौर, सफाई निरीक्षक संजय कुमार, पूर्णिमा सक्सेना, और प्रवर्तन दल के प्रभारी सीपी सिंह समेत कई अधिकारियों की टीम ने फैक्ट्री में लगभग छह घंटे तक जांच की। फैक्ट्री के बाहर “कॉन्सेप्ट फर्नीचर” का बोर्ड लगा था, जबकि अंदर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उत्पादन हो रहा था। शाम तक कार्रवाई जारी रही और जब्त किया गया सारा सामान गोदाम में सुरक्षित रखा गया।स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक पर सख्ती बढ़ा दी है, खासकर त्योहारों के मद्देनजर। इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा और प्लास्टिक मुक्त बनाना है।

Hindi News / Bareilly / परसाखेड़ा में प्लास्टिक गिलास बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई, पांच लाख का जुर्माना, कौन है मालिक

ट्रेंडिंग वीडियो