scriptदो गांवों में छापा मारा, शराब का ढेर बरामद, ठंडा करने के लिए रखा था फ्रिज | excise department did raid, two arrest | Patrika News
बारां

दो गांवों में छापा मारा, शराब का ढेर बरामद, ठंडा करने के लिए रखा था फ्रिज

आबकारी विभाग ने रविवार को इलाके के दो गांवों में छापामार बड़ी कार्रवाई की। आबकारी प्रहराधिकारी शाहाबाद नारायण ङ्क्षसह तोमर ने फल्दी और बांसथूनी में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दोनों गांवों से 1151 क्वार्टर देसी शराब, 51 बीयर की बोतल, 110 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए। इस दौरान एक फ्रीज भी जब्त किया गया। टीम ने मौके से दो जनों को भी गिरफ्तार किया है। एक जना भागने में सफल हो गया।

बारांMay 12, 2024 / 11:32 pm

mukesh gour

आबकारी विभाग ने रविवार को इलाके के दो गांवों में छापामार बड़ी कार्रवाई की। आबकारी प्रहराधिकारी शाहाबाद नारायण ङ्क्षसह तोमर ने फल्दी और बांसथूनी में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दोनों गांवों से 1151 क्वार्टर देसी शराब, 51 बीयर की बोतल, 110 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए। इस दौरान एक फ्रीज भी जब्त किया गया। टीम ने मौके से दो जनों को भी गिरफ्तार किया है। एक जना भागने में सफल हो गया।

आबकारी विभाग ने रविवार को इलाके के दो गांवों में छापामार बड़ी कार्रवाई की। आबकारी प्रहराधिकारी शाहाबाद नारायण ङ्क्षसह तोमर ने फल्दी और बांसथूनी में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दोनों गांवों से 1151 क्वार्टर देसी शराब, 51 बीयर की बोतल, 110 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए। इस दौरान एक फ्रीज भी जब्त किया गया। टीम ने मौके से दो जनों को भी गिरफ्तार किया है। एक जना भागने में सफल हो गया।

टीम ने की 1151 पव्वे, 51 बीयर, 110 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त, दो जने गिरफ्तार, थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की कार्रवाई
भंवरगढ़/किशनगंज.
आबकारी विभाग ने रविवार को इलाके के दो गांवों में छापामार बड़ी कार्रवाई की। आबकारी प्रहराधिकारी शाहाबाद नारायण ङ्क्षसह तोमर ने फल्दी और बांसथूनी में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दोनों गांवों से 1151 क्वार्टर देसी शराब, 51 बीयर की बोतल, 110 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए। इस दौरान एक फ्रीज भी जब्त किया गया। टीम ने मौके से दो जनों को भी गिरफ्तार किया है। एक जना भागने में सफल हो गया।

तोमर ने बताया कि टीम भंवरगढ़ थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। फल्दी गांव में सुरेश बैरवा के मकान से मुलजिम मलखान ङ्क्षसह सहरिया को अवैध शराब सहित पकड़ा, इसके कब्जे से 288 पव्वे अवैध देशी शराब, 39 बीयर की बोतल, शराब को ठंडा करने के लिए रखा गया फ्रिज बरामद कर मलखान को गिरफ्तार किया। सुरेश बैरवा मौके से भागने में सफल हो गया। इसके बाद बांसथूनी गांव से हरिओम खैरवा निवासी ङ्क्षपजना के कब्जे से अवैध देशी शराब के 863 पव्वे, बीयर की 12 बोतलें, 110 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए। हरिओम को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा में मामला दर्ज किया गया है। इधर आबकारी विभाग की अचानक क्षेत्र में हुई छापामार कार्रवाई के बाद अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों में हडक़ंप मच गया।

Hindi News / Baran / दो गांवों में छापा मारा, शराब का ढेर बरामद, ठंडा करने के लिए रखा था फ्रिज

ट्रेंडिंग वीडियो