मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि फिलहाल कोई सिस्टम नहीं है। उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम सक्रिय है, लेकिन हवा की रफ्तार अभी कम है। 22 नवंबर के बाद सर्द हवा के कारण तापमान में गिरावट होगी।
कोहरा : 1000 मीटर से कम दृश्यता को कोहरा कहा जाता है।
कुहासा : 1000-2500 मीटर की दृश्यता कुहासा कहलाती है।
धुंध : 2500-4000 मीटर तक की दृश्यता धुंध होती है।