अस्पताल की दूरी बढ़ी इस मार्ग से आवागमन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कई लोग तो मोटरसाइकिल से गिरकर घायल भी हो चुके हैं। ऐसे में किसी आपात स्थिति में एंबुलेंस व अन्य साधन से मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अन्य लंबे रास्ते से जाना पड़ रहा है, इससे अस्पताल की दूरी बढ़ जाती है। अगर अनजान लोग रात के वक्त इस रास्ते से आएंगे तो वह दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस पुलिया का निर्माण वर्षों पहले हुआ था। लेकिन पुलिया अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। निर्माण एजेंसी ने न तो इसका निर्माण कराया न ही इसकी मरम्मत की गई। किराड1 बस्ती वाली पलको नदी की पुलिया को पंचायत स्तर से न बनाया जाए। क्योंकि पंचायत स्तर से मात्र मरम्मत कर छोड़ दिया जाता है। जिला परिषद से इस पुलिया का निर्माण कार्य होना चाहिए, जिससे अच्छी लागत में इस पुलिया का निर्माण किया जा सके। आए दिन इस पुलिया पर दुर्घटना हो रही है। निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए।