scriptBaran News: मैसेज कर बुलाया.. चाकू से किया हमला, आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सिर मुंडवाया; निकाला जुलूस | accused who called a man on Instagram and attacked with a knife were arrested | Patrika News
बारां

Baran News: मैसेज कर बुलाया.. चाकू से किया हमला, आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सिर मुंडवाया; निकाला जुलूस

इंस्टाग्राम पर मैसेज से बुलाकर चाकू मारने के आरोपियों को पुलिस ने गलियों और कस्बे में घुमाकर जुलूस निकाला। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार था।

बारांDec 22, 2024 / 08:02 pm

Suman Saurabh

accused who called a man on Instagram and attacked with a knife were arrested

आरोपियों की सिर मुंडवाकर पुलिस ने निकाला जुलूस

सीसवाली/बारां। दो दिन पहले कस्बे में एक युवक को इंस्टाग्राम पर मैसेज से बुलाकर चाकू मारने के आरोपियों को पुलिस ने गलियों और कस्बे में घुमाकर जुलूस निकाला। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सर्वसमाज ने प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने, कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके अभाव में लोगों ने कस्बा बंद रखने की भी चेतावनी दी थी।

संबंधित खबरें

शनिवार दोपहर को पुलिस बल ने अंकुश प्रजापति के साथ की गई चाकूबाजी की घटना के आरोपियों का सिर मूढ दिया। इनका जुलूस निकाला गया। यह कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए घटनास्थल तक लाया गया। यहां पर आरोपियों से तस्दीक की गई। वारदात के बारे में पूछताछ की गई।

यह है मामला

कस्बे में गुरुवार को आरोपियों ने अंकुश को चाकू व लकड़ी से वारकर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले आकिब जावैद और जाहिद हुसैन को ट्रेन में सवाईमाधोपुर से गिरफ्तार किया गया। ये अजमेर से आ रहे थे। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि गुरुवार को फरियादी अंकुश पोटर की रिपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों की स्पेशल टीम गठित की गई। टीम ने 50 सीसीटीवी कैमरे, 20 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। मुखबिर एवं तकनीकी विश्लेषण से घटना में शामिल आकिब व जाहिद को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Baran / Baran News: मैसेज कर बुलाया.. चाकू से किया हमला, आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सिर मुंडवाया; निकाला जुलूस

ट्रेंडिंग वीडियो