शनिवार दोपहर को पुलिस बल ने अंकुश प्रजापति के साथ की गई चाकूबाजी की घटना के आरोपियों का सिर मूढ दिया। इनका जुलूस निकाला गया। यह कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए घटनास्थल तक लाया गया। यहां पर आरोपियों से तस्दीक की गई। वारदात के बारे में पूछताछ की गई।
यह है मामला
कस्बे में गुरुवार को आरोपियों ने अंकुश को चाकू व लकड़ी से वारकर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले आकिब जावैद और जाहिद हुसैन को ट्रेन में सवाईमाधोपुर से गिरफ्तार किया गया। ये अजमेर से आ रहे थे। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि गुरुवार को फरियादी अंकुश पोटर की रिपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों की स्पेशल टीम गठित की गई। टीम ने 50 सीसीटीवी कैमरे, 20 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। मुखबिर एवं तकनीकी विश्लेषण से घटना में शामिल आकिब व जाहिद को गिरफ्तार किया।