scriptनिम्न स्तरीय बिस्किट पर प्रबंधक को नोटिस देकर दो दिन में मांगा जवाब | non branded biscuit issue rise in shahabad | Patrika News
बारां

निम्न स्तरीय बिस्किट पर प्रबंधक को नोटिस देकर दो दिन में मांगा जवाब

तहसील क्षेत्र में सहरिया विकास के तहत चलाई जा रही स्वच्छ परियोजना में जिले के 329 मां-बाड़ी केन्द्रों पर बिस्किट वितरण के मामले ने तूल पकड़ लिया

बारांDec 21, 2024 / 12:47 pm

mukesh gour

तहसील क्षेत्र में सहरिया विकास के तहत चलाई जा रही स्वच्छ परियोजना में जिले के 329 मां-बाड़ी केन्द्रों पर बिस्किट वितरण के मामले ने तूल पकड़ लिया

तहसील क्षेत्र में सहरिया विकास के तहत चलाई जा रही स्वच्छ परियोजना में जिले के 329 मां-बाड़ी केन्द्रों पर बिस्किट वितरण के मामले ने तूल पकड़ लिया

impact news : बारां/शाहाबाद. तहसील क्षेत्र में सहरिया विकास के तहत चलाई जा रही स्वच्छ परियोजना में जिले के 329 मां-बाड़ी केन्द्रों पर बिस्किट वितरण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। 20 दिसंबर को राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित समाचार पर विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए। इस पर उपभोक्ता होलसेल भंडार बारां ने प्रबंधक को नोटिस देकर 2 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं विभाग ने गुणवत्ता के बिस्किट का वितरण करने के निर्देश जारी किए हैं। होलसेल भंडार के अध्यक्ष कौशल किशोर राठौड़ ने बताया कि दो महीने के ब्रांडेड बिस्किट और अन्य सामग्री डलवाने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि सहरिया क्षेत्र में मां-बाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। यहां सहरिया छात्रों से शिक्षा, अध्ययन करवाया जाता है। उनको पोषाहार भी वितरित किया जाता है। पोषाहार वितरण में गुणवत्ताहीन खाद्य सामग्री का वितरण एजेंसी की ओर से धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस मामले को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे पता चलता है कि 329 मां-बाड़ी केन्द्रों पर जो पोषाहार वितरित किया जा रहा है, उसकी जानकारी होलसेल भंडार बोर्ड को नहीं है। इसके चलते निम्न स्तर के बिस्किट के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं।
सहकारी होलसेल भंडार द्वारा जो सप्लाई दी जा रही है, उसकी जानकारी बोर्ड को नहीं है। बोर्ड को इसका पता तब चला जब राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशित हुआ। इसके बाद होलसेल भंडार के प्रबंधक को नोटिस देकर 2 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
कौशल किशोर राठोर, अध्यक्ष, उपभोक्ता होलसेल भंडार, बारां

मां-बाड़ी केन्द्रों पर जो सप्लाई दी गई है, वह इसी मार्क के हैं। फिर भी कहीं अगर शिकायत मिलती है तो जो नॉम्र्स में आते हैं, उसी ब्रांड के बिस्किट की सप्लाई भविष्य में दी जाएगी।
दीपक, महाप्रबंधक, उपभोक्ता भंडार होलसेल, बारां

Hindi News / Baran / निम्न स्तरीय बिस्किट पर प्रबंधक को नोटिस देकर दो दिन में मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो