नगर परिषद के दस्ते ने शुक्रवार को सुबह धर्मादा चौराहे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की। यहां पर दुकानों के सामने बांस-बल्ली लगाकर किए गए अतिक्रमण के साथ ही दुकानों के सामने निर्धारित लम्बाई से अधिक किए गए टीन-टप्पर को जेसीबी से हटाया गया। वहीं नाले पर किए गए अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त किया गया।
नहीं हटे सभी कब्जे मांगरोल रोड पर नाले पर बने कई थड़ों को तो तोड़ दिया गया, वहीं कई को छोड़ दिया गया। डोलमेला तालाब की पाल किनारे कई लोगो की गुमटियों को ध्वस्त कर दिया गया तो कई छोड़ दी गई। इसके चलते लोगों ने विरोध जताया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की कमान संभाले हुए नगर परिषद के अधिशासी अभियन्ता भुवनेश मीना ने बताया कि धर्मादा चौराहे से माथना तिराहे तक के रोड किनारे के अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की गई थी। तालाब की पाल के किनारे करीब एक दर्जन गुमटियां रखी हुई हैं। इन्हें लोगो ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर बताया था। इस मामले में खसरा नंबर 313 को लेकर रेवेन्यू विभाग से पुख्ता जानकारी मांगी गई है। वस्तुस्थिति को देखकर आगे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि डोलमेला परिसर में रखी हुई कई गुमटियों तथा किए गए अतिक्रमण को भी हटवाया जाएगा। साथ ही नाले के ऊपर जिन्होंने अपनी मर्जी से थड़ों का निर्माण किया हुआ है, उन्हें भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
फिर होगी कार्रवाई अधिशासी अभियन्ता मीना ने बताया कि मंगलवार को धर्मादा चौराहे से लेकर प्रताप चौक तथा प्रताप चौक से दीनदयाल पार्क, अम्बेडकर सर्किल तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे। पुन: मुनादी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बुधवार या गुरुवार को पुन: मांगरोल रोड व डोलमेला परिसर के अतिक्रमण हटाएंगे। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने में भेदभाव नही बरता जा रहा है।
कलक्टर से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल सुमन, उपाध्यक्ष राकेश जैन, प्रवीण शर्मा, जयेश गालव, सारिका ङ्क्षसह तथा निशान्त तिवारी ने जिला कलक्टर से मिलकर चर्चा की। इस दौरान इन पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर से कहा कि बिना भेदभाव कार्रवाई की जाए। भाजपा नगर अध्यक्ष महावीर नामा ने भी बताया कि नगर परिषद द्वारा शुक्रवार को मांगरोल रोड पर की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अनियमितता बरती गई है। अतिक्रमण समान रुप से हटाए जाए तो किसी तरह का विरोध होगा ही नहीं। शुक्रवार को मांगरोल रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान नगर परिषद के अधिशासी अभियन्ता भुवनेश मीना, कनिष्ठ अभियन्ता मान ङ्क्षसह मीना तथा दस्ते में दो दर्जन कर्मचारी तथा पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
कई जगह कहासुनी नगर परिषद की कार्रवाई के दौरान दस्ते ने जब मांगरोल रोड पर एक मकान के सामने नाले पर बने थड़े को जेसीबी से ध्वस्त किया गया तो देर तक अधिकारियों और लोगों के बीच कहासुनी हुई। एक मकान में रहने वाले सुरेश तिवारी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया। कई लोगों का कहना था कि अमला पीछे कई अतिक्रमण को छोडकऱ आगे बढ़ता गया।