पुलिस के अनुसार गगचाना निवासी रामस्वरूप उर्फ पप्पू धाकड़ (50) ने आरोप लगाया कि उसकी गगचाना स्थित फ्लाईऐश ईंट उद्योग पर बाइक सवार दो जने ईंट खरीदने पहुंचे। थोड़ी देर बातचीत करने के बाद उन्होंने धमकाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक कार में सवार होकर वहां आए 8-10 लोगों ने सरिए व पाइप से हमला कर उसे घायल कर दिया। उसके परिजनों ने छबड़ा में दो हमलावर फरीद और जितेन्द्र पंकज को पकड़ लिया। परिजनों ने उसे कोटा निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रामस्वरूप ने आरोप लगाया कि विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और उनके भाई राजेश सिंघवी ने उन पर यह हमला करवाया। उन्होंने पूर्व में पिछले साल मई में आईजी को ज्ञापन देकर दोनों से खतरा बताया था। पुलिस ने फरीद और जितेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच सीआईडीसीबी को सौंपी गई है।
राजनीतिक दुर्भावना के कारण मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। मेरा और भाई का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। मैं तीन दिन से नई दिल्ली में हूं। पूर्व में नागर ने पुलिस को शिकायत दी थी तो उसकी जांच क्यों नहीं हुई।
प्रताप सिंह सिंघवी, विधायक छबड़ा ईंट खरीदने पहुंचे दो लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। अब पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मामले की जांच सीआईडी सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मीणा को सौंपी गई है। प्रथम दृष्टया विधायक सिंघवी व उनके भाई का घटना में कोई भूमिका सामने नहीं आई है।
विकास कुमार, पुलिस उप अधीक्षक छबड़ा