scriptबाराबंकी का अमित रस्तोगी मर्डर केस, पुलिस को मिले कई अहम सुराग, जल्द होगा बड़ा खुलासा | Jeweller Amit Rastogi murder case latest updates Barabanki news | Patrika News
बाराबंकी

बाराबंकी का अमित रस्तोगी मर्डर केस, पुलिस को मिले कई अहम सुराग, जल्द होगा बड़ा खुलासा

पुलिस को जो इनपुट मिल रहे हैं उसके मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने में बाराबंकी के बदमाशों का ही हाथ है…

बाराबंकीApr 01, 2018 / 01:28 pm

नितिन श्रीवास्तव

Jeweller Amit Rastogi murder case latest updates Barabanki news

अमित रस्तोगी मर्डर केस: पुलिस को मिले कई अहम सुराग, जल्द होगा बड़ा खुलासा

बाराबंकी. बीते 28 मार्च को बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ के ज्वैलरी व्यवसायी अमित रस्तोगी की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ कई बड़े सुराग लगे हैं । सूत्रों के मुताबिक पुलिस को जो इनपुट मिल रहे हैं उसके मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने में बाराबंकी के बदमाशों का ही हाथ है । हालांकि पुलिस इस हत्याकांड के कुछ तार लखनऊ से भी जोड़ रही है । वहीं एडीजी जोन राजीव कृष्णा के मुताबिक पुलिस अमित रस्तोगी के मर्डर का मामला बहुत जल्द हल कर लेगी । पुलिस के हाथ कुछ सबूत हैं जिनकी छानबीन जारी है ।
हत्यारों की तलाश में जुटीं पुलिस की सात टीमें

जानकारी के मुताबिक अमित रस्तोगी के हत्यारों की तलाश में बाराबंकी और लखनऊ पुलिस की सात टीमें लगाई गई हैं । पुलिस की अब तक की छानबीन में इस वारदात के पीछे बाराबंकी के ही बदमाशों का ही हाथ होना सामने आ रहा है । पुलिस को जिन बदमाशों के खिलाफ सबूच मिल रहे हैं वह उन तक पहुंचने के लिए उनके लोकल कनेक्शन की भी जांच पड़ताल कर रही है । अमित के मर्डर के मामले में लखनऊ पुलिस को भी कुछ सबूत मिले हैं । जिसके बाद दोनों जिलों की पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने में जुट गई है ।
फिल्मी स्टाइल में हुआ था मर्डर

आपको बता दें कि लखनऊ के मकबूलगंज के रहने वाले ज्वैलरी व्यवसायी अमित रस्तोगी की 28 मार्च की रात को हैदरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । बदमाशों ने इस वारदात को बड़ी ही फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया था । ज्वैलरी व्यापारी अमित रस्तोगी सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही बस में बैठकर जा रहा था । तभी बदमाशों ने जिले की पुलिस के तमाम दावों को खोखला साबित करते हुए बस को रोककर उसमें बैठे अमित रस्तोगी को गोली मारी थी ।

Hindi News / Barabanki / बाराबंकी का अमित रस्तोगी मर्डर केस, पुलिस को मिले कई अहम सुराग, जल्द होगा बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो