हत्यारों की तलाश में जुटीं पुलिस की सात टीमें जानकारी के मुताबिक अमित रस्तोगी के हत्यारों की तलाश में बाराबंकी और लखनऊ पुलिस की सात टीमें लगाई गई हैं । पुलिस की अब तक की छानबीन में इस वारदात के पीछे बाराबंकी के ही बदमाशों का ही हाथ होना सामने आ रहा है । पुलिस को जिन बदमाशों के खिलाफ सबूच मिल रहे हैं वह उन तक पहुंचने के लिए उनके लोकल कनेक्शन की भी जांच पड़ताल कर रही है । अमित के मर्डर के मामले में लखनऊ पुलिस को भी कुछ सबूत मिले हैं । जिसके बाद दोनों जिलों की पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने में जुट गई है ।
फिल्मी स्टाइल में हुआ था मर्डर आपको बता दें कि लखनऊ के मकबूलगंज के रहने वाले ज्वैलरी व्यवसायी अमित रस्तोगी की 28 मार्च की रात को हैदरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । बदमाशों ने इस वारदात को बड़ी ही फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया था । ज्वैलरी व्यापारी अमित रस्तोगी सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही बस में बैठकर जा रहा था । तभी बदमाशों ने जिले की पुलिस के तमाम दावों को खोखला साबित करते हुए बस को रोककर उसमें बैठे अमित रस्तोगी को गोली मारी थी ।