दवा लेने जा रहे थे सभी
हर्दी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव, बहराइच निवासी राम प्रताप तिवारी, उनके पुत्र चुनऊ, नाती आनंद, और नाती के दोस्त नीरज दवा लेने लखनऊ जा रहे थे। एक स्कूल के पास एक गैस सिलिंडर से लदा ट्रक कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान राम प्रताप तिवारी और नीरज बाजपेई ने दम तोड़ दिया, जबकि चुनऊ तिवारी और आनंद बाजपेई की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटाकर यातायात को बहाल किया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है और मामले की जांच जारी है।