परिजनों के साथ मेला देखने आ रही दस वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई। थाना भोजीपुरा के गांव दहिया निवासी प्रेमपाल बच्चों को सेंथल मेला दिखाने लेकर आ रहे थे। उनकी सेंथल के मोहल्ला ठाकूरद्वारा में सुसराल है। प्रेमपाल पत्नी बच्चों को लेकर ई -रिक्शा से अपनी सुसराल मेला देखने आ रहे थे।
बाराबंकी•Jan 04, 2025 / 02:57 pm•
Avanish Pandey
Hindi News / Barabanki / ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, दस वर्षीय बच्ची की मौत, जाने मामला