पीस पार्टी को किया अपने पाले में बाराबंकी में कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉक्टर पी.एल.पुनिया के बेटे तनुज पुनिया कांग्रेस की ओर से लोकसभा के प्रत्याशी हैं। डॉक्टर पी.एल.पुनिया ने ऐसा दांव चल दिया जिसकी काट कर पाना विरोधियों के लिए असम्भव से लग रहा है। डाक्टर पुनिया ने बाराबंकी में मतदाताओं के बीच खासी पकड़ बना चुकी पीस पार्टी को अपने पाले में कर सबको चौंका दिया।
पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष मसूद रियाज ने इस अवसर पर कहा कि उनकी पार्टी बाराबंकी में लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रही है। उन्होंने अपने संगठन को पूरे 5 साल तक जिले के हर बूथ को मजबूत किया है। बाराबंकी में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इस चुनाव के लिए जनपद में उनका पूरा संगठन कांग्रेस को समर्पित है। मसूद रियाज ने कहा कि बड़ी उम्मीदों के साथ यहां के किसानों ने नौजवानों ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया था मगर वह उम्मीदों पर खरे नही उतरे।
पीस पार्टी के साथ आने से आसान होगी जीत पी.एल.पुनिया ने कहा कि पीस पार्टी ने जो उन्हें समर्थन दिया है उसके लिए उन्हें धन्यवाद। कांग्रेस पार्टी जन आकांक्षाओं पर हमेशा से खरी उतरती रही है और आगे भी खरा उतरती रहेगी। कांग्रेस का संकल्प है कि भारत के हर गरीब को न्याय योजना के तहत न्यूनतम आय उपलब्ध कराएगी। 72 हजार रुपये का लाभ देकर गरीबी पर वार किया जाएगा। पीस पार्टी के साथ आने से उनकी जीत और आसान हो जाएगी।