scriptमुख्तार की एंबुलेंस बाराबंकी लेकर पहुंची पुलिस, राजनाथ यादव की हुई गिरफ्तारी, जानें कौन है ये? | Barabanki Police action in Mukhtar Ansari and Ambulance Case | Patrika News
बाराबंकी

मुख्तार की एंबुलेंस बाराबंकी लेकर पहुंची पुलिस, राजनाथ यादव की हुई गिरफ्तारी, जानें कौन है ये?

बाराबंकी पुलिस ने अब इस मामले में मुख्तार अंसारी समेत कई अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है।

बाराबंकीApr 06, 2021 / 11:50 am

नितिन श्रीवास्तव

मुख्तार, एंबुलेंस और डा. अल्का के मकड़जाल को सुलझाने में जुटी पुलिस, एक की हुई गिरफ्तारी, एंबुलेंस भी लाई गई बाराबंकी

मुख्तार, एंबुलेंस और डा. अल्का के मकड़जाल को सुलझाने में जुटी पुलिस, एक की हुई गिरफ्तारी, एंबुलेंस भी लाई गई बाराबंकी

बाराबंकी. माफिया डॉन और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस मामले में हर रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं। यूपी 41 वाली एंबुलेंस की जांच कर रही बाराबंकी पुलिस भी एक-एक कड़ी को जोड़कर मुख्तार के पूरे मकड़जाल सुलझाने में लगी है। इसी क्रम में बाराबंकी पुलिस मऊ जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार करके बाराबंकी पहुंच चुकी है। इसके अलावा बाराबंकी पुलिस ने अब इस मामले में मुख्तार अंसारी समेत कई अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है। वहीं पंजाब में लावारिस मिली एंबुलेंस को लेकर पुलिस भी बाराबंकी पहुंच चुकी है। साथ ही बाराबंकी पुलिस अब इस मामले में बाकी आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का प्लान बना रही है।

 

फर्जी दस्तावेजों पर एंबुलेंस रजिस्टर्ड

पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी जिस एंबुलेंस (यूपी 41 एटी 7171) का इस्तेमाल कर रहा था, उसका रजिस्ट्रेशन कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर कराया गया था। इसके अलावा बिना वैध प्रमाण-पत्र के एंबुलेंस का संचालन हो रहा था। इसी को लेकर बाराबंकी की नगर कोतवाली में डॉ. अल्का राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले की विवेचना के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गयी थीं। एक टीम विवेचक निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में जनपद मऊ गई थी। दूसरी टीम नवीन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के नेतृत्व में पंजाब गई थी।

 

एक की हुई गिरफ्तारी

मुख्तार एंबुलेंस मामले की निष्पक्ष जांच और पर्यवेक्षण के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया गया था। मऊ गई टीम विवेचना के आधार पर श्याम संजीवनी अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की डॉ अल्का राय, उनके सहयोगी डॉ. शेषनाथ राय, मुख्तार अंसारी, मुजाहिद, राजनाथ यादव और अन्य का नाम इस आपराधिक षड्यंत्र में कूटरचित दस्तावेज तैयार कराने में सामने आया है। इन भी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। इन पर आरोप है कि इन लोगों ने दबाव बनाकर प्रपत्रों पर हस्ताक्षर कराया और आपराधिक षड्यंत्र कर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी करते हुए नियमों के खिलाफ जाकर उपयोग के लिए वाहन खरीदा और फर्जी ढंग से पंजीकरण कराकर गलत इस्तेमाल करने के आपराधिक कृत्य और अवैध रजिस्ट्रेशन के बावजूद अपने कब्जे में रखकर एंबुलेंस का संचालन किया।

 

कार्रवाई में जुटी पुलिस

बाराबंकी एसपी यमुना प्रसाद के मुताबित इस प्रकरण में सबूतों के क्रम में धारा-120बी, 506, 177 भा.द.वि. और 07 सीएलए एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए पुलिस ने राजनाथ यादव निवासी अहिरौली थाना सराय लखन्सी, मऊ की गिरफ्तारी की है। एसपी ने बताया बाती अन्य आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही चल रही है। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि इसी मामले में दूसरी टीम जो नवीन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के नेतृत्व में पंजाब गई थी, वहां रोपड़-ऊना हाईवे पर ढाबे के पास एंबुलेंस लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। जिसे थाना सदर, रोपड़ में दाखिल किया गया है। जांच-पड़ताल के बाद एंबुलेंस को केस प्रॉपर्टी के रूप में हस्तगत कराकर बाराबंकी लाया जा रहा है। इसके बाद जांच कर आगे की कार्रवाई होगी।

 

Hindi News / Barabanki / मुख्तार की एंबुलेंस बाराबंकी लेकर पहुंची पुलिस, राजनाथ यादव की हुई गिरफ्तारी, जानें कौन है ये?

ट्रेंडिंग वीडियो