इधर, गायत्री महायज्ञ का कलक्टर को निमंत्रण बांसवाड़ा. आगामी 11 से 14 मई तक आयोजित होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर गायत्री परिवार के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा को निमंत्रण दिया। संयोजक डॉ. दिनेशचन्द्र भट्ट ने बताया कि पदाधिकारियों ने भारत माता मैदान में आयोजित होने वाले गायत्री महायज्ञ की जानकारी दी। इस अवसर पर उनका अभिनन्दन किया। जिसमें जयप्रकाश पंड्या, जयप्रकाश द्विवेदी, जमनालाल भट्ट एवं मनोहर जोशी उपस्थित रहे। इधर, श्रीमद् भागवत समिति के पदाधिकारियों ने एक वर्ष से साधनारत मणीलाल जोशी का आमलिया गणपति मंदिर तलवाड़ा में अभिनन्दन किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि जोशी द्वारा पिछले एक वर्ष भगवान गणेश, गायत्री व सूर्य की आराधना की जा रही है। इस अवसर पर सचिव डॉ. दीपक द्विवेदी, देवेन्द्र शाह व पदाधिकारी उपस्थित रहे।