15 हजार की कीमत में चांदी के बाजूबंद
सोने लगातार बढ़ती कीमतों के कारण अब चांदी के बाजूबंद भी आने लगे हैं। इनका वजन करीब 100 ग्राम व कीमत करीब 15 हजार रुपए है। कारोबारी श्रीमंत जैन उर्फ निक्की ने बताया कि 50 ग्राम वजन का सोने का बाजूबंद 5 लाख रुपए में आता है। ऐसे में सभी वर्ग की महिलाओं को चांदी के बाजूबंद पसंद आने लगे हैं। आज के भाव
शहर में चांदी के भाव करीब एक लाख 2 हजार प्रति किलोग्राम रहे। जबकि सोने के भाव 80 हजार रुपए प्रति तोला के करीब सोमवार के समान ही रहे हैं।
हनुमान चालीसा 2000 तक
चांदी पर उत्कीर्ण हनुमान चालीसा मिल रही है। एक माला और उपहार पैकिंग में उपलब्ध है। कारोबारी शुभम जैन ने बताया कि हर कोई यूनिक लेना चाहता है। चांदी के नए उत्पाद में हनुमान चालीसा, आरती व अन्य लोगों की पसंद बन गए हैं। इसके बिकने की एक वजह इनकी पैकिंग भी होती है।
20 हजार तक में चांदी का हार
नया फैशन, नई यूनिक डिजायन और कम कीमत के कारण ज्वैलरी की शौकीन महिलाओं को चांदी के हार भी पसंद आने लगे हैं। 100 और इससे कुछ अधिक वजन के हार की कीमत करीब 20 हजार रुपए के करीब इन दिनों आ रही है। इस संबंध में कारोबारी सनत जैन ने बताया कि महिलाओं को गले में ऐसा हार पहनना पसंद है जिससे गला भरा हुआ प्रतीत हो और कीमत भी कम ही हो। इसलिए चांदी का हार पसंद कर रही हैं। इन दिनों चांदी के हार की गढत सोने के समान ही अच्छी क्वालिटी की आने लगी है।
आम आदमी की पहुंच से दूर होता सोना
50 ग्राम सोने से बना आभूषण खरीदा जाए तो इसकी कीमत 4.50 लाख के करीब आएगी। जबकि इतनी ही चांदी का आभूषण 8 हजार तक में आ जाएगा।