scriptBanswara News: खेत में हत्या कर शव नहर के किनारे हाई-वे पर वाहन से कुचला, शिनाख्त हुई | Dead Body Of A Youth Found On The Highway in banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

Banswara News: खेत में हत्या कर शव नहर के किनारे हाई-वे पर वाहन से कुचला, शिनाख्त हुई

दाहोद रोड़ स्थित घीवा पाड़ा गांव के निकट नहर किनारे हाई-वे पर मंगलवार एक शव मिला। शव का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। इसकी पहचान बुधवार सुबह पलोदरा निवासी कालू राम (35) के रूप में हुई।

बांसवाड़ाDec 26, 2024 / 06:27 pm

Kamlesh Sharma

murder in banswara
बांसवाड़ा। दाहोद रोड़ स्थित घीवा पाड़ा गांव के निकट नहर किनारे हाई-वे पर मंगलवार एक शव मिला। शव का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। इसकी पहचान बुधवार सुबह पलोदरा निवासी कालू राम (35) के रूप में हुई। कपड़े व शरीर पर बने निशान को देखकर मृतक के भाई कैलाश कटारा ने पहचान की। दोपहर बाद परिजनों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या कर शव हाई-वे पर फेंकने की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को बुधवार शाम को सौंप दिया।
सदर थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे दाहोद हाई वे पर शव पड़ा होने की जानकारी मिली। ऐसे में मौके पर पहुंच कर अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर रात में ही एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के साथ ही अन्य अधिकारी पहुंचे। घटना स्थल को देखा गया। आसपास के लोगों से इसकी पहचान कराने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। ऐसे में शव के फोटो आदि सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए गए। बुधवार सुबह पता चला कि एक व्यक्ति पलोदरा गांव से मंगलवार शाम को करीब 4 बजे घर से निकला था। बुधवार सुबह तक भी अपने घर नहीं लौटा है। इस परिवार के लोगों को बुलाया तो दिन में करीब 11:30 बजे मृतक की पहचान कालू राम के रूप में की। मृतक के शव पर मिले कपड़े, कद काठी और शरीर के निशान को लेकर कर की।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में फार्म पौंड में डूबने से दो दोस्तों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में दूसरा भी डूबा, परिवार में मचा कोहराम

210 फीट दूर हत्या की

डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि 3 बार घटना स्थल और आसपास का निरीक्षण करने के बाद पता चला कि हाई वे से करीब 210 फीट दूर पर घटना स्थल मिला। यहां एफएसएल से भी जांच कराई गई है। घटना स्थल पर काफी मात्रा में खून आदि पड़ा हुआ था। हत्या करने के बाद शव को हाई-वे पर लाकर पटका गया। इधर, मृतक के भाई कैलाश ने बताया कि मेरा भाई मंगलवार शाम करीब 4 बजे घर से निकला था। इसके बाद रात में देर तक भी घर नहीं लौटा तो हमने तलाश करनी शुरू कर दी। फिर भी कोई जानकारी नहीं मिली। मेरा भाई शराब पीता था। अब यह जानकारी सामने आई।

इस थ्यौरी पर काम कर रही पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस शराब पीने के बाद हत्या करने की थ्यौरी पर काम कर रही है। संभव है कि मृतक शराब पीने का आदी था। ऐसे में वह अपने गांव से परिचित के साथ हाई वे पर आया। फिर पार्टी की, इसी दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसमें मृतक की हत्या कर दी गई।

वाहन से शव कुचला

प्रारंभिक जांच में पता चला कि कालूराम की हत्या किसी दूसरी जगह पर की और शव को हाई-वे पर लाकर किसी वाहन से कुचला गया। इससे मृतक की पहचान नहीं हो पाए। मौके से 4 पहिया वाहन के निशान भी मिले हैं। घटना स्थल पर भी कई प्रकार के सबूत एकत्र किए गए। हमने सभी प्रकार के मार्क एकत्र कर लिए हैं।
बुद्धाराम विश्नोई, सीआई,सदर थाना

Hindi News / Banswara / Banswara News: खेत में हत्या कर शव नहर के किनारे हाई-वे पर वाहन से कुचला, शिनाख्त हुई

ट्रेंडिंग वीडियो