विद्युत विभाग कार्यालय से चोर चार ट्रांसफार्मर ले उड़े
इधर, वारदात पर वारदात हो रही है। करंट प्रवाह के बीच चलती लाइनों से यह चोर ट्रांसफार्मर खोल रहे हैं, जिन्हें करंट लगने का भी डर नहीं। ऐसे हालात के बीच सोमवार रात चोरों ने निगम के दफ्तर में वारदात को अंजाम दिया और सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। बांसवाड़ा के घाटोल विद्युत विभाग कार्यालय से चोर चार ट्रांसफार्मर ले उड़े। चोरों ने लाइनमैन के कमरे के दरवाजे की कुंडी लगाकर वारदात को अंजाम दिया। ट्रांसफार्मर की कीमत ढाई लाख रुपए के करीब है। चोरों ने सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर लगा कैमरा भी तोड़ दिया। एक महीने में यहां करीब 14 ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस अब तक एक भी ट्रांसफार्मर चोरी का पता नहीं लगा पाई है। दिनों दिन बढ़ती वारदातों को लेकर विभाग के अधिकारी भी परेशान हैं।
चोर चालू लाइन में उड़ा रहे ट्रांसफार्मर
ट्रांसफार्मर चोर कितने शातिर हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि निगम के कार्मिक जिन काम को एतियातन शटडाउन कर सुरक्षा संसाधनों के साथ करते हैं वहीं ये चालू लाइन से पूरा ट्रांसफार्मर ही उतर रहे हैं। इससे यह स्पष्ट है कि चार तकनीकी जानकार हैं। साथ ही उनके पास भी सुरक्षा संसाधन और अन्य आवश्यक उपकरण हैं।