scriptRajasthan News : चाइल्ड हेल्पलाइन में बड़ा बदलाव, नए साल से अब जिलों से ही होगी मॉनीटरिंग | Rajasthan Child Helpline Big Change New Year 2025 onwards Monitoring will be done from Districts Only | Patrika News
बांसवाड़ा

Rajasthan News : चाइल्ड हेल्पलाइन में बड़ा बदलाव, नए साल से अब जिलों से ही होगी मॉनीटरिंग

Rajasthan News : राजस्थान के बाल अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन में बड़ा बदलाव किया जा रहा है।

बांसवाड़ाDec 23, 2024 / 03:55 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Child Helpline Big Change New Year 2025 onwards Monitoring will be done from Districts Only
Rajasthan News : चाइल्ड हेल्पलाइन में बड़ा बदलाव। राजस्थान के बाल अधिकारिता विभाग उठाया बड़ा कदम। बाल अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। नए साल से इसकी मॉनीटरिंग जिलों से ही होगी। अभी तक यह राज्य स्तर से संचालित थी।

चाइल्ड हेल्पलाइन संचालन के लिए विभाग ने निकाले टेंडर

चाइल्ड हेल्पलाइन संचालन के लिए विभाग ने टेंडर निकाले हैं। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक वाजिद खान ने बताया कि नए साल की तमाम व्यवस्थाएं जिला स्तर से ही संचाजित होंगी। संचालन और बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।

टोल फ्री नबर 1098 पर कर सकते हैं शिकायत

चाइल्ड हेल्पलाइन बाल विवाह रुकवाने, बच्चों से काम कराने या किसी प्रकार की परेशानी होने पर नाबालिग की मदद करती है। नाबालिग के अधिकारों के हनन की शिकायत टोल फ्री नबर 1098 पर कर सकते हैं।

Hindi News / Banswara / Rajasthan News : चाइल्ड हेल्पलाइन में बड़ा बदलाव, नए साल से अब जिलों से ही होगी मॉनीटरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो