दूसरे जिले में सत्यापन की जिम्मेदारी
इसके लिए निकटवर्ती जिले के विकास अधिकारियों को दूसरे जिले में सत्यापन की जिम्मेदारी दी गई है। ब्लॉकवार जिम्मेदारी देते हुए 22 से 25 जनवरी तक का समय दिया गया है। इसके बाद पहले दिन बुधवार को टीम ब्लॉक व गांवों में पहुंची और भौतिक सत्यापन किया। इसकी रिपोर्ट तय फार्मेट में जिओटेग अपलोड कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।Rajasthan News : सरकारी स्कूलों में नहीं ला सकेंगे बिस्किट के पैकेट व प्लास्टिक के गिलास, आदेश जारी
जमीनी हकीकत आएगी सामने
प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2024-25 में सितंबर माह में स्वीकृत हुए आवासों में सरकार की तरफ से पहली किस्त जारी होने के बाद भी लाभार्थियों की और से आवास के काम नहीं शुरू किया गया। इस पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग शासन सचिव अशुतोष ए.टी पेडणेकर ने आदेश जारी कर प्रदेश के सभी जिलों में अधूरे आवास का भौतिक सत्यापन दूसरे जिले की टीम लगाई गई है, ताकि जमीनी हकीकत सामने आ सके।जयपुर के 7 कार बाजारों पर परिवहन विभाग की जबरदस्त कार्रवाई
मौका निरीक्षण करेंगे
बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ पंचायत समिति में पीएम आवास के लिए आई टीम के संजय कुमार बुनकर ने बताया कि पंचायत समिति सज्जनगढ़ की आठ पंचायत में 237 अधूरे आवास की जांच के आदेश उन्हें मिले हैं। बांसवाड़ा जिले में घाटोल, आनंदपुरी, गढ़ी, कुशलगढ़, सज्जनगढ़, गंगाडतलाई, छोटी सरवन में करीब 1600 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त जमा होने के बाद भी काम नहीं शुरू किया।Rajasthan News : ROIA की बजट पूर्व बड़ी मांग, सरसों से मंडी शुल्क व किसान कल्याण सैस खत्म करे सरकार
राजस्थान के जिले – आवास
उदयपुर – 3600प्रतापगढ़ – 862
भीलवाड़ा – 1100
बांसवाड़ा – 1600
डूंगरपुर – 3000।