scriptGood News : राजस्थान के 12 आगार में RSRTC की पार्सल सेवा, बांसवाड़ा आगार में भी खुला केंद्र | Good News Rajasthan 12 Depots RSRTC Parcel Service Banswara Aagar Centre Opened in Too | Patrika News
बांसवाड़ा

Good News : राजस्थान के 12 आगार में RSRTC की पार्सल सेवा, बांसवाड़ा आगार में भी खुला केंद्र

Good News : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से बांसवाड़ा आगार में पार्सल सेवा के लिए केंद्र खोला गया है। पार्सल को लाने ले जाने के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं। जानें क्या हैं?

बांसवाड़ाJan 23, 2025 / 02:18 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Good News Rajasthan 12 Depots RSRTC Parcel Service Banswara Aagar Centre Opened in Too
Good News : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से पार्सल सेवा शुरू की गई है। इसके तहत बांसवाड़ा आगार में भी पार्सल सेवा के लिए केंद्र खोला गया है। अब बांसवाड़ा से प्रदेश के किसी भी हिस्से में निर्धारित दर पर पार्सल भेजा जा सकेगा। वर्ष 2023 दिसंबर में अनुबंध होने के बाद महज जयपुर में ही पार्सल सेवा उपलब्ध थी। लेकिन, अब प्रदेश के 12 आगार के अतिरिक्त दिल्ली, मथुरा, इंदौर, अहमदाबाद और लखनऊ सहित कई बड़े शहरों के लिए सुविधा उपलब्ध है। अनुबंध के तहत अब प्रदेश की 3300 बसों में पार्सल भेजने की सुविधा मिल सकेगी। इसमें सुपर लग्जरी और वातानुकूलित बसों को शामिल नहीं किया गया है।

पार्सल के आकार को लेकर सख्ती

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने इस सेवा के तहत पार्सल के आकार पर सख्ती बरती है। इसके तहत 30 गुणा 20 गुणा 20 घन इंच कंसाइनमेंट बॉक्स में ही भेजा जा सकेगा। साथ ही पार्सल में छोटे पार्सल कार्गो लिफाफे आदि और अन्य घरेलू वस्तुएं शामिल की गई हैं।
यह भी पढ़ें

जयपुर के 7 कार बाजारों पर परिवहन विभाग की जबरदस्त कार्रवाई

बसों में स्थान निर्धारित

पार्सल को लाने ले जाने के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत पार्सल भेजा जा सकेगा। बस में पार्सल सेवा के लिए स्थान दिया गया है। इसके तहत बस में छत कैरियर होने पर 50 फीसदी स्थान, एक डिक्की होने पर आधी डिक्की और दो डिक्की होने पर एक डिक्की में सामान भेजा जा सकेगा। ड्राइवर केबिन में लगे प्लास्टिक बॉक्स में पार्सल भिजवाने की छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें

Kota News : सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी ने छोड़ा, परेशान पति ने खोला ऐसा राज, रेलवे रह गया हैरान, किया निलम्बित

यह भी पढ़ें

Rajasthan News : सरकारी स्कूलों में नहीं ला सकेंगे बिस्किट के पैकेट व प्लास्टिक के गिलास, आदेश जारी

आमजन के लिए बढ़ी सुविधा

संस्थान से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि अभी तक बसों में पार्सल भेजने के लिए ठोस व्यवस्था का अभाव था। इससे आमजन को दिक्कत उठानी पड़ती थी, लेकिन सेवा शुरू होने के बाद इस प्रकार की सभी दिक्कत समाप्त हो जाएंगी और सामान भी सुरक्षित तरीके से भेजा जा सकेगा।

Hindi News / Banswara / Good News : राजस्थान के 12 आगार में RSRTC की पार्सल सेवा, बांसवाड़ा आगार में भी खुला केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो