टांडा निवासी मृतका दीपिका (26) पत्नी अनिल के पिता कुवालिया निवासी धूलचंद ने बताया कि वह मुंबई में रहकर रोजगार करते हैं। मंगलवार शाम करीब 5 बजे सूचना मिली कि मेरी बेटी की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही बांसवाड़ा पहुंचा। अभी घर भी नहीं गया, पहले थाने गया अब अस्पताल में बेटी को देखने आया हूं। मेरे बेटी के 3 माह पहले ऑपरेशन से बेटा हुआ है। वह आत्महत्या नहीं कर सकती है।
जबकि मृतक की दादी पार्वती देवी ने बताया कि दीपिका को आरोपी अनिल कांत 3 वर्ष पहले भगा ले गया था। समाज की रीति रिवाज के अनुसार शादी नहीं की। वहीं मंगलवार को जब सूचना मिली कि दीपिका की मौत हो गई। हम मौके पर पहुंचे तो पता चला कि घर के अंदर शव लटका था। शव घुटनों के बल जमीन पर था। ओखली के मूसल से जिसके दीपिका के साथ मारपीट की गई, वह भी पास में पड़ी हुई थी। उसके पैर भी टूटे हुए लग रहे थे। जब शव घुटनों के बल जमीन पर हो तो कोई आत्महत्या कैसे कर सकता है।
यह था पूरा मामला
मंगलवार को दीपिका का शव उसके घर के अंदर लटका मिला था। गांव के लोगों को पता चला तो अफरा तफरी मच गई। मौके से ही पुलिस को और फिर मायके वालों को सूचना दी गई। मायके से पहुंचे लोगों ने मौके पर हंगामा करते हुए हत्या के आरोप लगा दिए थे। मृतका के पिता मुंबई में रोजगार के लिए गए थे, इस कारण बुधवार दोपहर बाद पोस्मार्टम कराया गया। वहीं इस मामले की रिपोर्ट मृतका की मां मणि पत्नी धनजी उर्फ धूलजी निवासी कुवालिया ने दर्ज कराई।
पुलिस ने भी रिकार्ड में लिया
जिस फोटो को परिजनों ने जारी किया है उसको पुलिस ने भी अपने रिकार्ड में लिया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारपीट की गई है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चल जाएगा। परिजनों के आरोपों को भी जांच में शामिल किया जाएगा। इस तरफा जांच नहीं होगी। दहेज हत्या का मामला दर्ज किया
परिजनों ने दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि दीपिका को परिजन लंबे समय से दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। इस मामले की जांच डीएसपी श्याम सिंह को दी गई है।
प्रकाशचंद, थाना प्रभारी, अरथुना थाना