मिली जानकारी के अनुसार सेमलिया गांव निवासी भाग्य श्री पंचाल की गुरुवार को विवाह की रस्म हो रही थी और वजवाना से बारात भी पहुंच चुकी थी। इधर दुल्हन भाग्य श्री की इसी दिन सुबह बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा भी थी।
भाई के साथ परीक्षा केंद्र पहुंची भाग्य श्री
भाग्य श्री पंचाल ने विवाह की रस्म को बीच में रोक कर अपने भाई के साथ परीक्षा केंद्र पीएसपी कॉलेज परतापुर पहुंचकर पेपर देने पहुंची।
…तो राजस्थान में शुरू होगा ‘गांव बंद’ आंदोलन, शामिल होंगे 45000 गांव
विवाह के साथ-साथ शिक्षा को भी बताया जरूरी
परीक्षा के बाद वापस घर जाकर मंडप में बैठ कर अपने विवाह की रस्म पूर्ण की। इसमें भाग्य श्री के दुल्हे प्रशांत पंचाल ने पूर्ण सहयोग दिया। दोनों ने जीवन में विवाह के साथ-साथ शिक्षा को भी जरूरी बताया।