माध्यमिक शिक्षा विभाग अधीनस्थ जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शक्रवार को उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष लाभचन्द पटेल रहे। खेल स्टेडियम में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि खेल जीवन के लिए आवश्यक आधार हैं। मारोह की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेखा रोत ने की। विशिष्ट अतिथि बांसवाड़ा प्रधान बलवीर रावत एवं जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा रहे। आरंभ में दिनेश पण्ड्या ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। माध्यमिक शिक्षा के खेल प्रभारी बापूलाल माली, पर्यवेक्षक लक्ष्मीनारायण टेलर, जनरल रेफरी अशोक डामोर ने बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया समारोह का संचालन विनोद पानेरी ने किया। आभार भरत जोशी ने व्यक्त किया।
1500 मीटर दौड़ में इन्होंने पाया स्थान 19 वर्ष छात्रा – प्रथम : कल्पना (04.59 मिनट) द्वितीय : पायल (5.21 मिनट) तृतीय : रेखा (5.25 मिनट) 17 वर्ष छात्रा –
प्रथम : वसुंधरा (5.12 मिनट) द्वितीय : सीमा (5.28) मिनट तृतीय : शांति (5.29 मिनट) 19 वर्ष छात्र – प्रथम : अनिल डोडियर (4.28 मिनट) द्वितीय : रोहित मईड़ा (5.04 मिनट)
तृतीय : सतीश डामोर (5.07 मिनट) 17 वर्ष छात्र – प्रथम : आनंद (4.35 मिनट) द्वितीय : रोशन (5.18 मिनट) तृतीय : सुनील मीणा (5.19) इधर, 14 वर्ष आयु वर्ग स्पर्धा के लिए चर्चा
छात्र – छात्राओं की 68वीं जिलास्तरीय 14 वर्ष एथलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्पर्धा के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता भूपेश वर्मा ने की। सुजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को सन शाइन स्कूल में नियंत्रण कक्ष में आवेदन पत्र की मूल प्रति सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक स्वीकार की जाएंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह रविवार को खेल मैदान में होगा।