scriptBanswara News : दिवाली पर इस बार नहीं होगा बिजली संकट, अजमेर डिस्कॉम-प्रसारण निगम ने की बड़ी तैयारी | Ajmer Discom-Transmission Corporation has made Big Preparations There will be No Power Crisis this Diwali | Patrika News
बांसवाड़ा

Banswara News : दिवाली पर इस बार नहीं होगा बिजली संकट, अजमेर डिस्कॉम-प्रसारण निगम ने की बड़ी तैयारी

Banswara News : राजस्थान के बांसवाड़ा में इस बार दिवाली पर बिजली संकट नहीं होगा। अजमेर डिस्कॉम-प्रसारण निगम ने बड़ी तैयारी की है। जानें क्या है मामला।

बांसवाड़ाOct 29, 2024 / 12:32 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Ajmer Discom-Transmission Corporation has made Big Preparations There will be No Power Crisis this Diwali
Banswara News : बांसवाड़ा में दीपावली पर बिजली की खपत के मद्देनजर लोड संतुलन बैठाते हुए प्रसारण निगम और अजमेर डिस्कॉम गांवों-शहरों में ट्रिपिंग की समस्या को इस बार नहीं होने देगा। गाहेबगाहे बिजली कटने की शिकायतों और रोशनी के त्योहार के उत्साह में खलल रोकने की तैयारी कर ली गई है। हालांकि संतोषजनक पहलू यह कि जहां एक ओर आम दिनों में पूरे बांसवाड़ा जिले में औसतन 25-26 लाख यूनिट रोजाना बिजली की खपत के मुकाबले दिवाली पर आंकड़ा कम रहता है। इसके पीछे अवकाश से औद्योगिक इकाइयों के और इन दिनों सिंचाई की जरूरत नहीं होने से कृषि कनेक्शन से जुड़ी मोटरें बंद रहने से है।

दिवाली पर निर्बाध बिजली उपलब्ध होगी – प्रसारण निगम अभियंता

प्रसारण निगम के अभियंता विकास नायक के अनुसार इसके चलते दिवाली के दिनों में प्रतिदिन 22-23 लाख यूनिट बिजली की खपत ही होती है। इसमें भी रोशनी के लिए सीरिज और एलईडी बल्ब के इस्तेमाल से बिजली खर्च कम होता है। इस लिहाज से डिमांड और सप्लाई का सिलसिला बराबर होने से किल्लत और बिजली कटौती की कोई गुंजाइश नहीं है। इसके दीगर, दिवाली पूर्व 25 अक्टूबर को दिनभर का शटडाउन लेकर जिलेभर की सप्लाई के स्रोत 220 केवी जीएसएस लोधा की बस बार और लाइनों का रखरखाव हो चुका है। इससे दिवाली पर निर्बाध बिजली उपलब्ध होगी। इधर, अजमेर डिस्कॉम की भी तैयारी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

Railways : रेलवे का बड़ा बदलाव, अब पेंट्रीकार में नहीं बनेगा खाना

बदले जा चुके हैं जले ट्रांसफार्मर – पीएस नायक

निगम के अधिशासी अभियंता पीएस नायक के मुताबिक 11 केवी, 33 केवी और एलटी लाइनों के रखरखाव के साथ जिलेभर में तीन फेज और सिंगल फेज के अधिकांश जले ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। अतिरिक्त व्यवस्थाओं में बीस और ट्रांसफार्मर की मांग की गई थी, जिसकी मंजूरी हो गई है। इससे जल्द ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान रोडवेज का आदेश, अनुबंधित ढाबों पर ही रोकें बस, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना

बोदिया में पावर ट्रांसफार्मर स्थापित, आंबापुरा क्षेत्र होगा बेहतर

दिवाली से पहले आम्बापुरा क्षेत्र की शिकायतों पर केंद्र सरकार की पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र योजना के तहत (आरडीएसएस) 33/11 केवी बोरिया में पावर ट्रांसफार्मर स्थापित करने की प्लानिंग को मूर्त रूप दे दिया है। इसकी एक-दो दिन में कमिशनिंग होने से दिवाली से पहले बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : खुशखबर, आयुक्त का वादा, दीपोत्सव से पहले नगर परिषद संविदा कार्मिक को मिलेगा मानदेय

बिल बढ़ने से रोकना है तो ये करें उपाय

1- दिवाली पर रोशन के लिए खरीदारी के समय, ब्रांडेड और हाई टेक्नोलॉजी लाइट्स चुनें।
2- एलईडी लाइट्स को तरजीह दें।
3- संभव हो तो रिमोट कंट्रोल लाइट्स या सोलर पावर्ड लाइट्स का इस्तेमाल करें।
4- पेड़-पौधों के लिए स्ट्रिप लाइट्स चुनें।
5- दिन के समय लाइट्स का स्वीच बंद कर दें।
6- प्लग पॉइंट को ओवरलोड होने से बचाने के लिए एक ही प्लग में कई लाइट बल्ब न लगाएं।
7- मान्यता प्राप्त एक्सटेंशन कॉर्ड का इस्तेमाल करें।
8- वाटरसेंस और एनर्जी स्टार-लेबल वाले उत्पाद खरीदें।

Hindi News / Banswara / Banswara News : दिवाली पर इस बार नहीं होगा बिजली संकट, अजमेर डिस्कॉम-प्रसारण निगम ने की बड़ी तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो