दिवाली पर निर्बाध बिजली उपलब्ध होगी – प्रसारण निगम अभियंता
प्रसारण निगम के अभियंता विकास नायक के अनुसार इसके चलते दिवाली के दिनों में प्रतिदिन 22-23 लाख यूनिट बिजली की खपत ही होती है। इसमें भी रोशनी के लिए सीरिज और एलईडी बल्ब के इस्तेमाल से बिजली खर्च कम होता है। इस लिहाज से डिमांड और सप्लाई का सिलसिला बराबर होने से किल्लत और बिजली कटौती की कोई गुंजाइश नहीं है। इसके दीगर, दिवाली पूर्व 25 अक्टूबर को दिनभर का शटडाउन लेकर जिलेभर की सप्लाई के स्रोत 220 केवी जीएसएस लोधा की बस बार और लाइनों का रखरखाव हो चुका है। इससे दिवाली पर निर्बाध बिजली उपलब्ध होगी। इधर, अजमेर डिस्कॉम की भी तैयारी हो चुकी है।Railways : रेलवे का बड़ा बदलाव, अब पेंट्रीकार में नहीं बनेगा खाना
बदले जा चुके हैं जले ट्रांसफार्मर – पीएस नायक
निगम के अधिशासी अभियंता पीएस नायक के मुताबिक 11 केवी, 33 केवी और एलटी लाइनों के रखरखाव के साथ जिलेभर में तीन फेज और सिंगल फेज के अधिकांश जले ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। अतिरिक्त व्यवस्थाओं में बीस और ट्रांसफार्मर की मांग की गई थी, जिसकी मंजूरी हो गई है। इससे जल्द ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ होगी।राजस्थान रोडवेज का आदेश, अनुबंधित ढाबों पर ही रोकें बस, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
बोदिया में पावर ट्रांसफार्मर स्थापित, आंबापुरा क्षेत्र होगा बेहतर
दिवाली से पहले आम्बापुरा क्षेत्र की शिकायतों पर केंद्र सरकार की पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र योजना के तहत (आरडीएसएस) 33/11 केवी बोरिया में पावर ट्रांसफार्मर स्थापित करने की प्लानिंग को मूर्त रूप दे दिया है। इसकी एक-दो दिन में कमिशनिंग होने से दिवाली से पहले बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर हो जाएगी।Rajasthan News : खुशखबर, आयुक्त का वादा, दीपोत्सव से पहले नगर परिषद संविदा कार्मिक को मिलेगा मानदेय
बिल बढ़ने से रोकना है तो ये करें उपाय
1- दिवाली पर रोशन के लिए खरीदारी के समय, ब्रांडेड और हाई टेक्नोलॉजी लाइट्स चुनें।2- एलईडी लाइट्स को तरजीह दें।
3- संभव हो तो रिमोट कंट्रोल लाइट्स या सोलर पावर्ड लाइट्स का इस्तेमाल करें।
4- पेड़-पौधों के लिए स्ट्रिप लाइट्स चुनें।
5- दिन के समय लाइट्स का स्वीच बंद कर दें।
6- प्लग पॉइंट को ओवरलोड होने से बचाने के लिए एक ही प्लग में कई लाइट बल्ब न लगाएं।
7- मान्यता प्राप्त एक्सटेंशन कॉर्ड का इस्तेमाल करें।
8- वाटरसेंस और एनर्जी स्टार-लेबल वाले उत्पाद खरीदें।