छात्रों को मुफ्त प्रवेश
5,11,12 और 15 अगस्त को छोड़ बाकी दिनों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक निजी और सरकारी स्कूलोंं के छात्रों को प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। व्यस्कों के लिए प्रवेश शुल्क आम दिन में 70 और 12 साल तक के बच्चों का 20 रुपए है।
आयोजन के मद्देनजर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। लाल बाग में मेटल डिटेक्टर और 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। एम्बुलेंस और आपात मेडिकल सहायता के इंतजाम भी होंगे। मधुक्खी के दो छत्तों को भी सुरक्षा के लिहाज से ढका गया और वहां चेतावनी के बोर्ड भी लगाए गए हैं। साथ ही मधुमक्खी के काटने पर लगाए जाने वाले इंजेक्शन भी रखे गए हैं। चिकित्सकों के दल के साथ एंबुलेेंस और मिनी आइसीयू वैन भी तैनात रहेगा। पुष्प प्रदर्शनी के दौरान स्कूलों और नि:शक्तों के वाहनों को छोड़कर किसी तरह के वाहन के उद्यान के अंदर पार्किंग की सुविधा नहीं होगी।