आखिर बीएमआरसीएल ने ली चिकपेट मेट्रो स्टेशन की सुध
वृद्धों व दिव्यांगों के लिए जल्द लगेगा एस्केलेटरकाम शुरू होने से व्यापारियों में हर्ष
आखिर बीएमआरसीएल ने ली चिकपेट मेट्रो स्टेशन की सुध
बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने आखिर नम्मा मेट्रो की ग्रीनलाइन पर नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर के चिकपेट मेट्रो स्टेशन की सुध ले ली है। निगम ने यहां वृद्धों व दिव्यांगों की सुविधा के लिए डाउन एस्केलेटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। राजस्थान पत्रिका ने चिकपेट मेट्रो स्टेशन पर असुविधा को लेकर १८ अक्टूबर २०२३ को समाचार प्रकाशित किया था। नम्मा मेट्रो प्रशासन ने इसके बाद चिकपेट मेट्रो स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार पर अपना ध्यान केन्द्रित करना शुरू किया है।
बीएमआरसीएल अधिकारियों की अनदेखी के चलते इस मेट्रो स्टेशन में प्रवेश व निकास के लिए बनाए गए चार गेट में से मात्र दो ही गेट चालू हैं। एस्केलेटर का काम शुरू होने के बाद व्यापारियों ने अब चिकपेट मेट्रो स्टेशन के शेष बचे दो गेट और खोलने की जरूरत बताई है। चिकपेट मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन १८ जून २०१७ को हुआ था। उस समय प्रवेश व निकास के लिए चार गेट बनाए गए थे। इनमें मनवरतपेट सुल्तानपेट साइड गणेश मंदिर के पास, केआर मार्केट साइड, बीवीके अयंगर रोड साइड मेन गेट तथा इसके ठीक सामने वाला गेट। वर्तमान में केआर मार्केट साइड और बीवीके अयंगर रोड साइड मेनगेट ही यात्रियों के प्रवेश व निकास के लिए खुले हैं। वहीं मेनगेट का एक ही अप साइड का एस्केलेटर चालू था।
व्यापारी अरविन्द सिंघी ने कहा कि चिकपेट मेट्रो स्टेशन ने बताया कि चिकपेट मेट्रो स्टेशन पर डाउन साइड का एक्सकेलेटर शुरू होने से वृद्ध लोगों को मेट्रो ट्रेन तक जाने के लिए सीढिय़ों से नहीं उतरना होगा। उन्होंने इस पर खुशी जताई है। साथ ही अन्य समस्याओं का समाधान करने का बीएमआरसीएल प्रबंधन से आग्रह किया है।
————————–
खागा के संयुक्त सचिव बिशनसिंह विराना ने कहा कि बीएमआरसीएल ने काफी देर बाद एक ही समस्या की सुध ली है। बीएमआरसीएल को चिकपेट मेट्रो स्टेशन पर व्याप्त अन्य समस्याओं का भी समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक्सकेलेटर लगने से वृद्धों को सुविधा मिलेगी।5
Hindi News / Bangalore / आखिर बीएमआरसीएल ने ली चिकपेट मेट्रो स्टेशन की सुध