scriptब्रेन डेड बेटी के अंगों को दान कर माता-पिता ने कईयों को दी नई जिंदगी | Patrika News
बैंगलोर

ब्रेन डेड बेटी के अंगों को दान कर माता-पिता ने कईयों को दी नई जिंदगी

माता-पिता ने बेटी के अंगों को दान करने की इच्छा जताई। उन्होंने फेफड़ा, हृदय, यकृत, गुर्दा, कॉर्निया और त्वचा दान किया।

बैंगलोरNov 15, 2024 / 06:07 pm

Nikhil Kumar

ब्रेन डेड Brain Dead व्याख्याता बेटी के अंगों को दान Organ Donation करने के अभिभावकों के निर्णय ने कई मरीजों को नई जिंदगी दी। ऑर्गन हार्वेस्टिंग से पहले एक भावनात्मक सम्मान यात्रा आयोजित की गई, जिसमें चिकित्सकों, नर्सों व परिजनों ने ब्रेन डेड शरीर को ऑपरेशन थिएटर के प्रवेश द्वारा तक पहुंचाया।
ग्लोरिया (23) आठ नवंबर को ड्यूटी के दौरान मेंगलूरु स्थित कॉलेज परिसर में बेहोश होकर गिर पड़ी थीं। उन्हें फादर मुलर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। तमाम प्रयासों को बावजूद उन्हें बचाने में सफलता नहीं मिली। चिकित्सकों के अनुसार वे ब्रेन डेड हो चुकी थीं। इसके बाद माता-पिता ने बेटी के अंगों को दान करने की इच्छा जताई। उन्होंने फेफड़ा, हृदय, यकृत, गुर्दा, कॉर्निया और त्वचा Lung, heart, liver, kidney, cornea and skin दान किया। ग्लोरिया ने हाल ही में एमकॉम की पढ़ाई पूरी की थी और इस साल जुलाई से उसी कॉलेज में पढ़ाना शुरू किया था।

Hindi News / Bangalore / ब्रेन डेड बेटी के अंगों को दान कर माता-पिता ने कईयों को दी नई जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो