scriptBalrampur News: घर में घुसकर जिला पंचायत सदस्य की हत्या, लाखों की नगदी और जेवर भी लूट ले गए | Patrika News
बलरामपुर

Balrampur News: घर में घुसकर जिला पंचायत सदस्य की हत्या, लाखों की नगदी और जेवर भी लूट ले गए

Balrampur News: बलरामपुर जिले में घर के अंदर घुसकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या कर दी गई। नगदी और जेवर भी लूट ले गए। बेटा- बोला सपने में भी नहीं सोचा था। हमारे घर डकैती पड़ेगी। उसकी वजह यह है कि जिस घर में घटना हुई। उस घर में तीन असलहा के लाइसेंस जबकि गांव में करीब 50 असलहा के लाइसेंस हैं।

बलरामपुरNov 14, 2024 / 08:44 am

Mahendra Tiwari

Balrampur News

घटनास्थल पर जांच करते एसपी और पुलिस टीम

Balrampur News: बलरामपुर जिले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है। घर में घुसकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी गई। जिस समय यह घटना हुई। उस समय परिवार के लोग दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। पुलिस ने इस मामले में पांच टीमों का गठन किया है।
Balrampur News: बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई के थाना सुदर्शन जोत के गांव निबोरिया की रहने वाली पूर्व जिला पंचायत सदस्य बुजुर्ग महिला सरोज 70 वर्ष की हत्या कर दी गई। बेटे अखिलेश बहादुर सिंह का कहना है कि रात अज्ञात बदमाश सीढ़ी के सहारे घर के अंदर दाखिल हुए। अंदर पहुंचकर बदमाशों ने पहले घर के अन्य कमरों को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद जिस कमरे में उनकी मां सरोज सिंह सो रही थीं। उसमें बदमाश दाखिल हो गये। वहां पर सरोज सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके साथ ही अलमारी तोड़कर करीब सात लाख के जेवरात, तीन लाख रुपए की नगदी और रिवाल्वर चोरी कर ली। मृतक महिला के पति दशरथ सिंह का कहना है कि जब उनकी करीब 1 बजे नींद खुली। तब उन्हें इसकी जानकारी हुई। कमरा बाहर से बंद था। किसी तरह से उन्होंने दरवाजा खोला। अन्य परिजनों को जानकारी देने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। डीआईजी देवीपाटन मंडल, एसपी विकास कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमरे में मिले किसी पुरुष के बाल, माना जा रहा मृतक महिला ने बदमाशों से किया डटकर मुकाबला

फोरेंसिक टीम ने तकिए के कवर से बदमाशों के फिंगर प्रिंट उतारे हैं। अल्मारी के लॉकर से भी बदमाशों के अंगुलियों के निशान उतारे गए हैं। सभी दरवाजों की कुंडियों पर भी वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाया गया है। बाहर पड़ी सीढ़ी से भी फिंगर प्रिंट लिया गया है। फोरेंसिक टीम लगभग दो घंटे तक जांच करती रही। बताया जाता है कि कमरे में किसी पुरुष के सिर के बाल मिले हैं। परिजनों को संदेह है कि सरोज सिंह ने बदमाशों का डटकर मुकाबला किया है। जान बचाने के लिए उन्होंने मुंह को तकिए से दबाने वाले बदमाश के बाल नोच लिए, जो कमरे में पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Rail News: सीबीआई टीम ने रेलवे के सेक्शन इंजीनियर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंग के हाथों किया गिरफ्तार

आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे: अपर पुलिस अधीक्षक

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मौके पर पुलिस मौजूदगी है। घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

Hindi News / Balrampur / Balrampur News: घर में घुसकर जिला पंचायत सदस्य की हत्या, लाखों की नगदी और जेवर भी लूट ले गए

ट्रेंडिंग वीडियो