Balrampur News:
बलरामपुर जिले के मथुरा बाजार में अष्टधात की तीन मूर्तियों के चोरी के मामले में पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। मंगलवार की रात करीब 10 बजे के आसपास मूर्ति की चोरी हो गई। यह सैकड़ो वर्ष पुराना मंदिर है। मंदिर के संरक्षक हरिराम कसौधन ने बताया कि मेरा बेटा मंदिर बंद करने गया। तो मूर्ति गायब थी। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस अफसरो ने मौके पर पहुंचकर जानकारी लिया।
12 घंटे बीत जाने के बाद कार्रवाई न होने पर लोगों ने किया प्रदर्शन
बुधवार को सुबह मंदिर परिसर के आसपास धीरे-धीरे लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। मूर्ति चोरी से नाराज मथुरा बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी। आसपास के लोग सैकड़ो की संख्या में पहुंच गए। नाराज लोगों का कहना था कि पुलिस लापरवाही के चलते चोरी की घटनाएं हो रही हैं। मूर्ति चोरी की घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। इसी बात को लेकर नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ते देख मौके पर क्षेत्राधिकारी ललिया ज्योति श्री पहुंची है। काफी समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए हैं। उन्होंने कार्रवाई के आश्वासन दिए। पुलिस का कहना है कि अति शीघ्र खुलासे को लेकर लोगों की नाराजगी थी। पूरे घटनाक्रम की छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया गया।