scriptBalrampur News: 11 केवी लाइन के समीप बना दिया छात्रावास, कई पर लटकी कार्रवाई की तलवार | Patrika News
बलरामपुर

Balrampur News: 11 केवी लाइन के समीप बना दिया छात्रावास, कई पर लटकी कार्रवाई की तलवार

Balrampur News: बलरामपुर जिले में डीएम के निरीक्षण में बड़ा खुलासा हुआ है। पर्याप्त जमीन उपलब्ध होने के बाद भी 11 केवी विद्युत लाइन के समीप छात्रावास बनाए जाने पर देखते ही डीएम भड़क गए। उन्होंने संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिससे हड़कंप मच गया है।

बलरामपुरDec 14, 2024 / 06:35 pm

Mahendra Tiwari

Balrampur News

छात्रावास का निरीक्षण करते डीएम

Balrampur News: बलरामपुर के डीएम ने हरैया सतघरवा विकासखंड में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास और डोरमेट्री का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण सामग्री की लैब से जांच कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हाईटेंशन लाइन के समीप छात्रावास का निर्माण देखकर डीएम नाराज हो गए। उन्होंने कमेटी से जांच कर कर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिससे हड़कंप मच गया है।
Balrampur News: बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल ने शनिवार को जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए ताबड़तोड़ निरीक्षण का क्रम जारी है। शनिवार को हरैया सतघरवा विकासखंड में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हॉस्टल एवं डॉरमेट्री का निरीक्षण किया। उन्होंने चिनाई में लगे ईटों की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त की। निर्माण सामग्री के गुणवत्ता की लैब जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें

Balrampur Crime: इश्क में पागल युवक ने स्कूल जा रही छात्रा को बीच सड़क पर रोका किया ये हाल, देखने वालों की कांप गई रूह

हाईटेंशन लाइन के समीप छात्रावास देख भड़क गए डीएम

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का छात्रावास 11 केवी लाइन के समीप बनाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब पीछे पर्याप्त जमीन पड़ी है। तो हाई टेंशन लाइन के समीप कैसे छात्रावास बना दिया गया। डीएम ने कमेटी बनाकर जांच कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें जिस भी स्तर से लापरवाही हुई है। ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यदाई संस्था को उन्होंने गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।

Hindi News / Balrampur / Balrampur News: 11 केवी लाइन के समीप बना दिया छात्रावास, कई पर लटकी कार्रवाई की तलवार

ट्रेंडिंग वीडियो