रिपोर्ट्स के अनुसार, महायुति कैबिनेट में बीजेपी से 21, शिवसेना से 12 और एनसीपी से 10 मंत्री होंगे। बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के संभावित मंत्रियों को संबंधित पार्टी के वरिष्ठों के फोन आने शुरू हो गए हैं। शिवसेना में 5 पुराने मंत्री और 7 नए विधायक कुल 12 को मौका मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, शिवसेना विधायक भरत गोगावले, उदय सामंत, प्रताप सरनाईक, योगेश कदम, आशीष जयसवाल, गुलाबराव पाटील, शंभूराजे देसाई, प्रकाश आबीटकर, दादा भूसे और संजय राठोड आज मंत्री पद की शपथ ले सकते है।
इन नेताओं का पत्ता काटा?
हालाँकि, दीपक केसरकर, तानाजी सावंत और अब्दुल सत्तार सहित कुछ बड़े शिवसेना नेता इस बार महाराष्ट्र कैबिनेट से बाहर रह सकते है।
BJP से कौन बनेगा कैबिनेट मंत्री?
महायुति गठबंधन में शामिल अजित पवार की एनसीपी के नेता बाबासाहेब पाटिल, अदिति तटकरे, दत्तात्रय भरणे, हसन मुश्रीफ और नरहरि ज़िरवाल के आज मंत्री पद की शपथ लेने की उम्मीद है।
बीजेपी की ओर से कई प्रमुख विधायकों के फडणवीस मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है। इसमें नितेश राणे, शिवेंद्र राजे, गिरीश महाजन, मेघना बोर्डिकर, पंकजा मुंडे, जयकुमार रावल और मंगल प्रभात लोढ़ा शामिल हैं।
सूत्रों के हवाले से बताया कि महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में बीजेपी गृह मंत्रालय अपने पास रखते हुए आवास मंत्रालय शिवसेना को सौंप सकती है। बताया जा सकता है कि शिवसेना और एनसीपी दोनों को पिछली महायुति सरकार में उनके पास मौजूद विभाग फिर मिलेंगे, साथ ही शिवसेना को एक अतिरिक्त मंत्रालय मिल सकता है।