कांग्रेस सांसद ने कही ये बात
पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद (Imran Masood) ने कहा कि पीएम मोदी संसद में आक्रमक हो रहे हैं क्योंकि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने सीधे सवाल उठाए हैं। पीएम मोदी ने भारत के संविधान में सबसे अधिक संशोधन किए हैं। पीएम मोदी ने संशोधन करके आरटीआई और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम जैसे कानूनों को कमजोर किया है।
‘कल उन्होंने फिर झूठ बोला’
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा अगर नेहरू जी नहीं होते, तो पीएम नरेंद्र मोदी का क्या होता? कल उन्होंने झूठ पर झूठ बोला, उन्होंने 1951 में किए गए पहले संशोधन के बारे में बहुत बात की, इस संशोधन के होने के तीन कारण थे – 1- विभाजन के बाद भयंकर सांप्रदायिक प्रचार था, 2- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण प्रावधानों को अदालत ने रद्द कर दिया था, 3- जमींदारी प्रथा को खत्म करने के लिए बनाए गए अधिनियमों को उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था। इससे निपटने के लिए पहला संशोधन आया… वे आपातकाल की बात करते हैं, क्या अब अघोषित आपातकाल नहीं है? यह चुनावी भाषण था, उन्हें आज के बारे में बात करनी चाहिए। अडानी के मुद्दे पर चुप, किसानों के मुद्दे पर चुप, अलग-अलग राज्यों में फैलाए जा रहे सांप्रदायिक तनाव पर चुप, चीन को दी गई क्लीन चिट, आपने उस बारे में कुछ नहीं कहा। बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका के साथ हमारे रिश्ते कैसे होने चाहिए, इस बारे में कुछ नहीं कहा। केवल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, आप कब तक इसे जारी रखेंगे, आपको आज के बारे में बात करनी चाहिए।
चिराग पासवान ने कही ये बात
पीएम मोदी के भाषण पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि कांग्रेस अपनी गलतियों का प्रायश्चित करके जनता में अपना खोया हुआ विश्वास वापस पा सकती है। उन्होंने पूरा लोकसभा चुनाव संविधान और आरक्षण पर लड़ा, क्या उन्होंने 1975 में आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या नहीं की थी? कांग्रेस अपने ही हवामहल में जी रही है जहां उन्हें लगता है कि वे जो भी कहते हैं वही सच है। उन्होंने जो गलतियां की हैं उसका नतीजा ये हुआ है कि आज उनके लिए 150 सीटें लाना भी मुश्किल हो गया है।