scriptBalrampur News: यहां छूट पर 9 रुपये वाला सेनेटरी पैड एटीएम मशीन में 5 रुपये का सिक्का डालने पर मिलेगा | Patrika News
बलरामपुर

Balrampur News: यहां छूट पर 9 रुपये वाला सेनेटरी पैड एटीएम मशीन में 5 रुपये का सिक्का डालने पर मिलेगा

Balrampur News: स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर लगातार प्रयास जारी है। एक महाविद्यालय ने छात्राओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की है। यहां पर सस्ते दरों पर 9 रुपये वाला सेनेटरी पैड छात्राओं को एटीएम मशीन के माध्यम से महज 5 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।

बलरामपुरDec 02, 2024 / 12:15 pm

Mahendra Tiwari

Balrampur news

सेनेटरी पैड एटीएम मशीन

Balrampur News : योगी और मोदी सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वही बलरामपुर जिले में एमएलके पीजी कॉलेज ने स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की है। छात्राओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने के लिए महाविद्यालय में सेनेटरी पैड एटीएम लगवाने की कवायद शुरू हो गई है। इससे महाविद्यालय की करीब तीन हजार छात्राओं को लाभ मिलेगा।
Balrampur News: बलरामपुर जिले में एमएलके पीजी कॉलेज में सेनेटरी पैड एटीएम मशीन लगने जा रही है। इस मशीन में 5 रुपये का सिक्का डालकर छात्राएं आसानी से सेनेटरी पैड ले सकेंगी। विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं को छात्राओं को महावारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने और सेनेटरी पैड का प्रयोग करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। महावारी को लेकर छात्राओं में किसी तरह का संकोच न हो, इसके लिए विद्यालय में लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड की उपयोगिता को देखते हुए एमएलके पीजी कॉलेज प्रशासन ने एटीएम लगवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए महाविद्यालय ने मुंबई की एक संस्था से बात की है। प्रयोग के रूप में एक एटीएम के लिए संस्था को धनराशि भी भेज दी गई है। जल्द ही तीन अन्य एटीएम के लिए भी डिमांड भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें

Gonda news : कौन है आईपीएस अमित पाठक, जिन्होंने NIA के अधिकारी दंपत्ति मर्डर केस का किया था खुलासा, देवीपाटन मंडल के बने डीआईजी

एटीएम से मिलेगा सेनेटरी पैड

एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य जेपी पांडे ने बताया कि 100 पैड की क्षमता वाला यह एटीएम मशीन होगा। पैड समाप्त हो जाने के बाद इसमें दूसरा बंडल रख दिया जाएगा। कोई भी छात्रा एटीएम मशीन में 5 रुपये का सिक्का डालकर एक सेनेटरी पैड प्राप्त कर सकेगी। बाजार में इसकी कीमत 9 रुपये होगी। लेकिन यहां पर छात्राओं को छूट पर पैड उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Hindi News / Balrampur / Balrampur News: यहां छूट पर 9 रुपये वाला सेनेटरी पैड एटीएम मशीन में 5 रुपये का सिक्का डालने पर मिलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो