scriptBalrampur News: बलरामपुर में पिता ने ही बुझा दिया कुल का चिराग, एक बेटे का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी | Patrika News
बलरामपुर

Balrampur News: बलरामपुर में पिता ने ही बुझा दिया कुल का चिराग, एक बेटे का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

Balrampur News: बलरामपुर जिले में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैला गई है। एक पिता ने अपने दो बेटों को राप्ती नदी की बड़ी नहर में फेंक दिया। एक बेटे का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

बलरामपुरDec 28, 2024 / 11:52 am

Mahendra Tiwari

Balrampur News

रोती बिलखती मां जूटी गांव की महिलाएं

Balrampur News: बलरामपुर जिले एक पिता ही अपने दो बेटों के लिए यमराज बन गया। हालांकि लोगों के मुताबिक वह मंदबुद्धि का बताया जा रहा है। बृहस्पतिवार को उसने अपने दो मासूम बेटों को राप्ती नदी के बड़ी नहर में फेंक दिया। नहर के पास गन्ना लाद रहे संदीप यादव नामक व्यक्ति ने छोटे बेटे के शव को नहर से निकाल लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोंडा से जलपीएससी बुलाकर दूसरे बेटे की तलाश शुरू की गई। लगातार तीसरे दिन तलाश जारी है। शनिवार की सुबह तक उसका कोई कोई पता नहीं चल सका था।
Balrampur News: बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना के गांव शंकरपुर कला के रहने वाला मुकेश गौतम मंद बुद्धि का बताया जा रहा है। बृहस्पतिवार को उसने अपने दो बेटे अमरेश 11 वर्ष और आनंद 7 वर्ष को राप्ती नदी की बड़ी नहर में फेंक दिया। लोगों के मुताबिक वह नहर के पुल पर बैठा बच्चों के डूबने का इंतजार कर रहा था। पास में गन्ना लाद रहे संतोष यादव नाम के एक व्यक्ति ने छोटे बेटे आनंद का शव पहले ही दिन कड़ी मशक्कत के बाद नहर से निकाल लिया। मां संगीता ने छोटे बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। उसे अभी भी विश्वास है कि उसका बड़ा बेटा वापस लौट कर आएगा। नहर में उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह तक उसका कोई पता नहीं चल सका था।

ग्राम प्रधान बोले- मंदबुद्धि के मुकेश गौतम ने अपने दो बेटों को नहर में फेंक दिया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव के प्रधान ने बताया कि शंकरपुर कला गांव का रहने वाला मुकेश गौतम मंद बुद्धि का है। उसने अपने दो बेटों को राप्ती नदी के नहर की बड़ी शाखा में फेंक दिया था। छोटे बेटे को पास में गन्ना लाद रहे संदीप यादव ने उसी दिन निकाल लिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव मां को सौंप दिया गया था। उसका अंतिम संस्कार भी हो गया है। बड़े बेटे का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। गोंडा से आई जल पीएससी उसकी तलाश कर रही है। इस घटना के बाद से गांव में जहां मातम का माहौल है। वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें

Gonda News: तीन सदस्य कमेटी करेगी बाढ़ खंड में हुए घोटाले की जांच, जाने पूरा मामला

प्रभारी निरीक्षक बोले- तलाश जारी अभी तक नहीं चल सका कोई पता

इस संबंध में पचपेड़वा थाना के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार को बताया कि आरोपी पिता मुकेश गौतम को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। उससे पूछताछ की जा रही है। अमरेश का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। उसकी तलाश जारी है। छोटे बेटे के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसकी मां को सौंप दिया गया था। मां ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है।

Hindi News / Balrampur / Balrampur News: बलरामपुर में पिता ने ही बुझा दिया कुल का चिराग, एक बेटे का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो