पैमाइश के दौरान लेखपाल पर जानलेवा हमला
पीड़ित लेखपाल ने बताया कि राजस्व निरीक्षक पुरैना श्यामनाथ गिरी, लेखपाल सत्यानंद तिवारी के साथ मंगलवार को सीमांकन करने के लिए सिसवा दीक्षित गांव गए थे।पैमाइश का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने लाठी डंडा लेकर भद्दी-भारी गालियां देते हुए उन पर जानलेवा हमला कर राजस्व अभिलेख फाड़ दिया। लेखपाल पर हमले की सूचना मिलते ही एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने कोतवाल टीजे सिंह को तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।
एसडीएम सलेमपुर
एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिली है कि विवाद करने वाले लोग नवीन परती की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बैठे हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। जल्द ही टीम लगाकर नवीन परती को खाली करा दिया जाएगा