ऐसी होगी नई व्यवस्था
समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए जो व्यवस्था की गई है उसके मुताबिक अब हर उपार्जन केंद्रों से संबंधित गांव के किसानों को टोकन जारी होगा जिसमें यह दर्ज होगा कि उसे कब अपनी उपज लेकर पहुंचना है। इस बार किसानों को चेक नहीं दिया जाएगा। एटीएम कार्ड जारी होने के बाद बेची गई उपज की पूरी राशि संबंधित किसान के खाते में जमा कर दी जाएगी। इससे किसान कभी भी किसी भी बैंक के एटीएम से अपनी रकम निकाल सकेंगे।पहुंचने लगे बारदाने
जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में बारदाने पहुंचने का काम लगभग अंतिम चरण में है। जहां नहीं पहुंचे हैं वहां चालू सप्ताह के अंत तक में व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी। इसी तरह फ्लेक्स भी इसी सप्ताह सभी उपार्जन केंद्रों में पहुंच जाएंगे जहां इन्हें लगाया जाना है। इसमें सभी जानकारी दी गई है।
परिवहन में नहीं होगा विलंब
जिला सहकारी बैंक के अधिकारी लगातार जिला विपणन अधिकारी के संपर्क में रहेंगे। जहां उन्हें हर उपार्जन केंद्रों में खरीदी गई कृषि उपज की मात्रा की जानकारी दी जाएगी और उठाव के लिए कहा जाएगा। इससे किसी भी उपार्जन केंद्र में जाम की स्थिति से भी छुटकारा मिलेगा। नई व्यवस्था के तहत उपार्जन केंद्रों में हर 15 दिन के भीतर खरीदा गया धान का उठाव करना होगा। गाडयि़ों की व्यवस्था नहीं हो पाने की स्थिति में बाहर की गाड़ी मंगवाई जाने की तैयारी है।
फूड एंड सेफ्टी की भी है नजर
इस बार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के बाद संग्रहण केंद्रों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन कभी भी पहुंचकर औचक जांच कर सकेगा क्योंकि नए नियम के मुताबिक पहली बार संग्रहण केंद्रों को भी भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के दायरे में ले लिया गया है। मुख्यालय के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम बनाई जाने की तैयारी की खबर है क्योंकि नियमानुसार संग्रहण केंद्रों को भी अब फूड एंड सेफ्टी लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया है।बीके प्रजापति,नोडल ऑफिसर जिला सहकारी बैंक बलौदाबाजार