scriptछत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तैयारी पूरी, पंजीकृत किसानों को जारी हुए ATM | Preparation of Paddy crops Purchase completed in cg | Patrika News
बलोदा बाज़ार

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तैयारी पूरी, पंजीकृत किसानों को जारी हुए ATM

किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो जाने के पहले ही एटीएम कार्ड जारी कर दिए जाएगा।

बलोदा बाज़ारOct 24, 2018 / 06:15 pm

Deepak Sahu

paddy crop

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तैयारी पूरी, पंजीकृत किसानों को जारी हुए ATM

भाटापारा (सूरजपुरा). समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। बारदाने पहुंचाए जाने लगे हैं। सभी पंजीकृत किसानों को एटीएम कार्ड भी जारी हो चुके हैं। बचे हुए किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो जाने के पहले ही एटीएम कार्ड जारी कर दिए जाएगा।
समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए चौतरफा तैयारियां युद्ध स्तर पर किया जाना सुनिश्चित हो चुका है। इस बार किसानों को अपना धान बेचने के लिए न तो केंद्रों में इंतजार करना होगा न ही रखवाली करनी पड़ेगी। प्रशासन ने इस परेशानी को हमेशा से छुट्टी दिलाने की पक्की व्यवस्था कर ली है। इसके तहत 1 सप्ताह पहले ही संबंधित किसान को टोकन मिलेगा जिसमें उसकी उपज की खरीदी की तारीख दर्ज होगी। इसके दो फायदे होंगे। पहला यह कि उपार्जन केंद्रों में न तो जाम लगेगा न ही किसानों को परेशानी होगी।

ऐसी होगी नई व्यवस्था

समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए जो व्यवस्था की गई है उसके मुताबिक अब हर उपार्जन केंद्रों से संबंधित गांव के किसानों को टोकन जारी होगा जिसमें यह दर्ज होगा कि उसे कब अपनी उपज लेकर पहुंचना है। इस बार किसानों को चेक नहीं दिया जाएगा। एटीएम कार्ड जारी होने के बाद बेची गई उपज की पूरी राशि संबंधित किसान के खाते में जमा कर दी जाएगी। इससे किसान कभी भी किसी भी बैंक के एटीएम से अपनी रकम निकाल सकेंगे।

पहुंचने लगे बारदाने
जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में बारदाने पहुंचने का काम लगभग अंतिम चरण में है। जहां नहीं पहुंचे हैं वहां चालू सप्ताह के अंत तक में व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी। इसी तरह फ्लेक्स भी इसी सप्ताह सभी उपार्जन केंद्रों में पहुंच जाएंगे जहां इन्हें लगाया जाना है। इसमें सभी जानकारी दी गई है।

परिवहन में नहीं होगा विलंब
जिला सहकारी बैंक के अधिकारी लगातार जिला विपणन अधिकारी के संपर्क में रहेंगे। जहां उन्हें हर उपार्जन केंद्रों में खरीदी गई कृषि उपज की मात्रा की जानकारी दी जाएगी और उठाव के लिए कहा जाएगा। इससे किसी भी उपार्जन केंद्र में जाम की स्थिति से भी छुटकारा मिलेगा। नई व्यवस्था के तहत उपार्जन केंद्रों में हर 15 दिन के भीतर खरीदा गया धान का उठाव करना होगा। गाडयि़ों की व्यवस्था नहीं हो पाने की स्थिति में बाहर की गाड़ी मंगवाई जाने की तैयारी है।

फूड एंड सेफ्टी की भी है नजर

इस बार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के बाद संग्रहण केंद्रों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन कभी भी पहुंचकर औचक जांच कर सकेगा क्योंकि नए नियम के मुताबिक पहली बार संग्रहण केंद्रों को भी भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के दायरे में ले लिया गया है। मुख्यालय के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम बनाई जाने की तैयारी की खबर है क्योंकि नियमानुसार संग्रहण केंद्रों को भी अब फूड एंड सेफ्टी लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया है।
नए निर्देश के बाद संग्रहण केंद्रों को भी फूड सेफ्टी लाइसेंस लेना अनिवार्य किया जा चुका है। जिलों में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए। निर्देश में जिला विपणन अधिकारियों को इस अनिवार्यता की जानकारी भेजे जाने को कहा गया। डॉ अश्वनी देवांगन, असिस्टेंट कमिश्नर खाद्य व औषधि प्रशासन रायपुर
जिले के उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इस बार किसानों को 1 सप्ताह पहले टोकन जारी किया जाएगा। जिसमें उन्हें अपनी उपज लेकर आने की तारीख दर्ज होगी। कैशलेस सिस्टम के तहत इस बार किसानों को अपनी रकम लेने के लिए बैंक जाना नहीं पड़ेगा। उन्हें एटीएम कार्ड दिए जा रहे हैं जिसके माध्यम से वे अपने पैसे निकाल सकेंगे।
बीके प्रजापति,नोडल ऑफिसर जिला सहकारी बैंक बलौदाबाजार

Hindi News / Baloda Bazar / छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तैयारी पूरी, पंजीकृत किसानों को जारी हुए ATM

ट्रेंडिंग वीडियो