scriptMLA देवेंद्र यादव की कम नहीं हो रही मुश्किलें, इस तारीख तक बढ़ी रिमांड, 13 को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई | MLA Devendra Yadav's Remand extended till November 14 | Patrika News
बलोदा बाज़ार

MLA देवेंद्र यादव की कम नहीं हो रही मुश्किलें, इस तारीख तक बढ़ी रिमांड, 13 को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

Baloda Bazar News: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की पेशी सोमवार को जिला न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में हुई। इस सुनवाई में अदालत ने उनकी रिमांड अवधि 14 नवंबर तक बढ़ा दी है।

बलोदा बाज़ारNov 12, 2024 / 03:10 pm

Khyati Parihar

MLA Devendra Yadav
MLA Devendra Yadav: 10 जून को बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय में हिंसा और आगजनी मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया था। गिरतारी के बाद से ही उनकी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। अब तक उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है।

संबंधित खबरें

गिरफ्तारी के विरोध में देवेंद्र यादव के वकील कोर्ट में लगातार सुनवाई कर रहे हैं। सोमवार को बलौदाबाजार के सीजेएम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एक बार फिर देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि बढ़ा दी। अब यह मामला 13 नवंबर को बिलासपुर हाईकोर्ट में जमानत पर सुनवाई के लिए जाएगा। वहीं, उनकी अगली पेशी 14 नवंबर को बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट में होगी। सोमवार को देवेंद्र यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हुए। सुनवाई के दौरान करीब 8 मिनट तक बहस चली। अंत में कोर्ट ने उनकी रिमांड अवधि बढ़ाने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें

MLA Devendra Yadav: हाईकोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव पर ठोका जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला?

इस पर विधायक के वकील अनादिशंकर मिश्रा ने कहा, हमने अपने क्लाइंट की जमानत याचिका के लिए हाई कोर्ट में आवेदन दिया है, जो 13 नवंबर को सुनी जाएगी। देवेंद्र की जमानत याचिका अब तक तीन बार खारिज हो चुकी हैं। पहली बार 10 सितंबर को बलौदाबाजार कोर्ट में दाखिल की गई थी, जिसे सुनवाई के बाद खारिज कर दिया गया। इसके बाद 18 सितंबर को हुई सुनवाई में भी जमानत याचिका खारिज हुई। अब तीसरी बार उनके वकील ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई है।
वकील ने आरोप लगाया है कि पुलिस लगातार झूठे सबूत बना रही है। उन्होंने कहा, आज भी पुलिस ने कोर्ट के सामने कोई आरोप पत्र मेरे क्लाइंट के खिलाफ पेश नहीं किया। हमने रिमांड अवधि बढ़ाने का विरोध किया है। कोर्ट से देवेंद्र को रिहा करने की मांग की है।

सीजेएम कोर्ट में अब तक की सुनवाई पर एक नजर…

17 अगस्त पहली पेशी।
20 अगस्त दूसरी पेशी।
27 अगस्त तीसरी पेशी।
3 सितंबर चौथी पेशी।
9 सितंबर पांचवी पेशी।
17 सितंबर छठीं पेशी।
30 सितंबर सातवीं पेशी।
3 अक्टूबर आठवीं पेशी।
5 अक्टूबर नवी पेशी।
7 अक्टूबर दसवीं पेशी।
21 अक्टूबर 11वीं पेशी।
4 नवंबर 12वीं पेशी।
11 नवंबर 13वीं पेशी।
14 नवंबर 14वीं पेशी।

Hindi News / Baloda Bazar / MLA देवेंद्र यादव की कम नहीं हो रही मुश्किलें, इस तारीख तक बढ़ी रिमांड, 13 को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो