scriptशिक्षकों की मांग को लेकर चार घंटे बंद रहा स्कूल का ताला, आश्वासन के बाद खुला | नए भवन को लेकर बच्चों व पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला | Patrika News
बालोद

शिक्षकों की मांग को लेकर चार घंटे बंद रहा स्कूल का ताला, आश्वासन के बाद खुला

शिक्षकों की मांग को लेकर चार घंटे बंद रहा स्कूल का ताला, आश्वासन के बाद खुला

बालोदOct 15, 2024 / 11:26 pm

Chandra Kishor Deshmukh

बालोद जिले के ग्राम पीपरछेड़ी में संचालित शासकीय प्राथमिक व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बच्चों व पालकों ने तालाबंदी कर दी। बच्चों ने शिक्षा विभाग व प्रशासन के सामने शिक्षक और स्कूल भवन निर्माण कराने की मांग रखी।
Teacher shortage बालोद जिले के ग्राम पीपरछेड़ी में संचालित शासकीय प्राथमिक व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बच्चों व पालकों ने तालाबंदी कर दी। बच्चों ने शिक्षा विभाग व प्रशासन के सामने शिक्षक और स्कूल भवन निर्माण कराने की मांग रखी। स्कूली बच्चे जर्जर स्कूल भवन की जगह नए भवन, वाणिज्य एवं संस्कृत विषय के शिक्षकों की मांग कर रहे थे। कई दिनों से मांग पूरी नहीं हुई तो ग्रामीणों ने मिलकर स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया।

डीईओ, बीईओ और एसडीएम पहुंचे गांव

स्कूल में तालाबंदी की सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी व एसडीएम प्रतिमा ठाकरे भी गांव पहुंचे। बच्चों और ग्रामीणों के साथ शिक्षकों पर चर्चा की। स्कूल भवन निर्माण शासन स्तर का मामला है, लेकिन संस्कृत व वाणिज्य विषय के शिक्षकों की नियुक्ति करने की बात कहने पर ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त कर दिया।
यह भी पढ़ें

अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, 15 घायल, तीन गंभीर

बिना वर्क ऑर्डर के विधायक ने कर दिया था भूमिपूजन

ग्राम पीपरछेड़ी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन जर्जर हो गया है। तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 21 लाख रुपए की स्वीकृति दी थी। विधायक संगीता सिन्हा ने इसके लिए भूमिपूजन भी कर दिया था, लेकिन भवन निर्माण का वर्क ऑर्डर भी नहीं हुआ था। जानकारी मिल रही है कि शासन से राशि ही नहीं आई है।

सुबह 10 बजे से लगा ताला दोपहर 2 बजे खुला

आंदोलन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चला। पहले जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने कहा कि हमें स्कूल भवन चाहिए। सरकार आखिर क्यों बनने नहीं दे रही है। स्कूल भवन बनाने के नाम पर पुराना भवन तोड़ा गया। अब नया भवन बनाने कोई सुध नहीं ली जा रही है।
यह भी पढ़ें

बेमेतरा और बेरला के किसान फसल पकाने तांदुला जलाशय से अभी भी कर रहे पानी की मांग

एसडीएम पर भड़के ग्रामीण, कहा बच्चों के हित पर चर्चा हो रही, राजनीति नहीं

ग्रामीणों को समझाने एसडीएम प्रतिमा ठाकरे पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों के बीच कह दिया की किस राजनीतिक पार्टी से संबंधित हैं। भाजपा से हैं तो आंदोलन की जरूरत नहीं है। एसडीएम की इस बात पर ग्रामीण भड़क गए और कहा कि यहां कोई राजनीति नहीं चल रही है बल्कि बच्चों के भविष्य पर चर्चा हो रही है।

शिक्षकों की भर्ती के साथ भवन का करें निर्माण

उपसरपंच खेमराज पुरी गोस्वामी ने कहा कि इससे पहले 26 सितंबर को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी भी थी कि शिक्षकों की भर्ती करें, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। न ही स्कूल भवन के लिए प्रयास हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि हर हाल में स्कूल भवन भी बनवाएं व पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था करें।

शिक्षकों की व्यवस्था कर दी गई है

बालोद डीईओ पीसी मरकले ने कहा कि स्कूल भवन निर्माण का मामला शासन स्तर का है। संस्कृत व वाणिज्य शिक्षकों की व्यवस्था कर दी गई है। भवन को लेकर शासन को पत्र लिखा गया है।

Hindi News / Balod / शिक्षकों की मांग को लेकर चार घंटे बंद रहा स्कूल का ताला, आश्वासन के बाद खुला

ट्रेंडिंग वीडियो