scriptBallia: लाभप्रद खेती का सुझाव देते-देते बंद हो गई किसान की आवाज, फिर… | Ballia: While giving suggestions for profitable farming, the farmer's voice stopped, then... | Patrika News
बलिया

Ballia: लाभप्रद खेती का सुझाव देते-देते बंद हो गई किसान की आवाज, फिर…

Ballia में एक किसान की बोलते-बोलते गश्त खा कर गिर गया। वर्कशॉप के दौरान अपना अनुभव साझा करते हुए किसान को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गयी। 

बलियाOct 18, 2024 / 06:23 pm

Nishant Kumar

Ballia

Farmer demanding compensation on heart attack of farmer in Ballia

Ballia के कृषि भवन में तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था। प्रशिक्षण में इलाके के किसानो को अपने अनुभव साझा करने के लिए बुलाया गया था। इसी क्रम में सिकंदपुर थाना क्षेत्र के नवानगर ब्लॉक के सरियाव गांव निवासी जय प्रकाश यादव विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुए थे। 

बोलते-बोलते हुई मौत

जय प्रकाश यादव की उम्र करीब 65 साल बताई जा रही है। वो निम्बू की खेती के अपने अनुभव साझा कर रहे थे। इसी दौरान वो गस्त खा कर गिर गए। मौके पर मौजूद अधिकारी और किसान उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

डॉक्टर ने क्या कहा ?

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला अस्पताल के डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हृदयाघात या ब्रेन हैम्रेज हो सकता है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी।

Hindi News / Ballia / Ballia: लाभप्रद खेती का सुझाव देते-देते बंद हो गई किसान की आवाज, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो