scriptBallia News: पुलिस अधीक्षक एक्शन में, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज निलंबित | Patrika News
बलिया

Ballia News: पुलिस अधीक्षक एक्शन में, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज निलंबित

बलिया पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रांत विक्रम सिंह इस समय खासे एक्शन में दिखाई दे रहे। कार्यों में लापरवाही को लेकर वो किसी को बख्शने के मूड में नहीं हैं। ताजे मामले में उन्होंने कार्यों में लापरवाही को लेकर एक थानाध्यक्ष और एक चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बलियाOct 18, 2024 / 08:48 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रांत विक्रम सिंह इस समय खासे एक्शन में दिखाई दे रहे। कार्यों में लापरवाही को लेकर वो किसी को बख्शने के मूड में नहीं हैं। ताजे मामले में उन्होंने कार्यों में लापरवाही को लेकर एक थानाध्यक्ष और एक चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसके पहले भी उन्होंने दो पुलिस कर्मियों को कार्य में लापरवाही के कारण निलंबित किया था। लापरवाही ,अकर्मण्यता और अनुशासनहीनता को लेकर उन्होंने हल्दी थानाध्यक्ष अशोक कुमार को निलंबित करते हुए चौकी इंचार्ज सिविल लाइंस मिथिलेश कुमार को थानाध्यक्ष हल्दी बनाया है।

बताया जा रहा कि 4 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमले और गाली गलौज का मुकदमा हल्दी थाने में दर्ज कराया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी इस जघन्य अपराध के बारे में उच्चाधिकारियों को इससे अवगत नहीं कराया गया। यही नहीं जिला अस्पताल रेफर होने के बाद भी व्यक्ति के साथ किसी पुलिस कर्मी की ड्यूटी नहीं लगाई गई थी। दूसरा मामला दशहरा मेले के दिन धक्का मुक्की से एक व्यक्ति का हाथ खौलते तेल की कढ़ाही में पड़ जाने के कारण जल जाने से संबंधित था।
बार बार निर्देशित करने के बाद भी इस मामले में कोई एक्शन हल्दी थानाध्यक्ष द्वारा नहीं लिया गया।
इन सभी कार्यों को पुलिस अधीक्षक ने घोर लापरवाही और अकर्मण्यता मानते हुए थानाध्यक्ष हल्दी को निलंबित कर दिया।
वहीं शहर कोतवाली के जपलिनगंज चौकी पर पांच लाख की चोरी की सूचना मिली,परंतु चौकी इंचार्ज ने न तो उच्चाधिकारियों को सूचित किया न ही समयबद्ध तरीके से घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसे भी कार्यों में लापरवाही मानते हुए चौकी इंचार्ज जपलिनगंज को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया।

Hindi News / Ballia / Ballia News: पुलिस अधीक्षक एक्शन में, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो